ऊर्जा निगम में खाली पदों पर होगी भर्ती, राधिका झा ने दिए आदेश
ऊर्जा सचिव राधिका झा ने ली अधिकारियों की बैठक। खाली पदों पर नियुक्ति व पदोन्नति के दिए आदेश
देहरादून (dehradun)। ऊर्जा निगम (power corporation) में अवर अभियंता व सहायक अभियंताओं की सीधी भर्ती के खाली 105 पदों के लिए जल्द भर्ती (appointment) होने वाली है। इन पदों के लिए भर्ती परीक्षा जीबी पंत विश्वविद्यालय (GB Pant University) पंतनगर कराएगा।
ऊर्जा सचिव राधिका झा (Radhika Jha) ने ऊर्जा निगम में खाली पदों को भरने के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने निगम के प्रबंध निदेशक नीरज खैरवाल (power corporation director Neeraj khairwal) को खाली पदों को जल्द भरने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पदोन्नति के खाली पदों पर पात्र कार्मिकों की डीपीसी (dpc) जल्द कराई जाय। झा ने बताया कि निगम में भर्ती व पदोन्नति समयबद्ध न कराने पर विभागीय अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी।
संविदा कर्मियों को समय से मिले वेतन
राधिका झा ने संविदा कार्मिकों का वेतन समय पर बैंक खाते में जमा करने, उनके पीएफ व ईएसआइ की राशि की नियमानुसार कटौती कर कर्मचारियों के खाते में जमा कराने के भी निर्देश दिए हैं। विभाग में ठेकेदारों के अधीन काम कर रहे श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी देने के साथ ही पीएफ व ईएसआइ की कटौती की सख्त हिदायत दी गई।