Fri. Nov 22nd, 2024

आईपीएल मैचों में सट्टा लगाते 3 गिरफ्तार.. तो एक हुआ फरार, 25 लाख रुपए से अधिक की बरामद

-पकड़े गए आरोपियों की पहचान अजय जायसवाल व हरिओम निवासी 1618 खुड़बुड़ा मोहल्ला और चिराग चड्डा निवासी 34 खुड़बुड़ा मोहल्ला कोतवाली देहरादून के रूप में हुई। अमित गुप्ता उर्फ गुल्ली उर्फ सोनू निवासी 248 खुड़बुड़ा मोहल्ला मौके से हुआ फरार

-पुलिस टीम ने बैंड बाजार खुडबुडा के एक घर में छापा मारा। आरोपियों के कब्जे से कब्जे से 25 लाख 59 हजार 985 रुपए नगद, टीवी, मोबाइल, रजिस्टर आदि बरामद

 

देहरादून। आईपीएल मैचों के लिए सट्टा लगाते हुए पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि, एक आरोपी भागने से सफल रहा। गिरफ्तार आरोपियों के 25 लाख रुपए से ज्यादा बरामद हुए। पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

डीआईजी/एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुख्ता सूचना पर पुलिस टीम ने बैंड बाजार खुडबुडा के एक घर में छापा मारा गया। घर के एक कमरे में चार लोग बैठे हुए मिले। वह टीवी पर राजस्थान रायल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर आनलाइन सट्टा लगा रहे थे। पुलिस टीम ने तीन लोगों को पकड़ लिया। जबकि, चौथा व्यक्ति भागने सफल रहा। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अजय जायसवाल व हरिओम निवासी 1618 खुड़बुड़ा मोहल्ला और चिराग चड्डा निवासी 34 खुड़बुड़ा मोहल्ला कोतवाली देहरादून के रूप में हुई। जबकि, अमित गुप्ता उर्फ गुल्ली उर्फ सोनू निवासी 248 खुड़बुड़ा मोहल्ला मौके से फरार हो गया।

मौके पर पुलिस ने तीनों के कब्जे से 25 लाख 59 हजार 985 रुपए नगद, टीवी, मोबाइल, रजिस्टर आदि बरामद किए। आरोपियों के खिलाफ नहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि अमित जायज़ और हरिओम पर पहले भी कई मुकदमें दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *