बाप-बेटे और चाचा सब ऑनलाइन सट्टेबाज, कई राज्यों में फैलाया कारोबार
-सट्टेबाजों का भंडाफोड़, कल पकड़े गए हरिओम के दोनों बेटों को भी पुलिस ने आज गिरफ्तार किया, हरिओम के दोनों बेटों सहित चार लोगों को अम्बाला में दबोचा
-आरोपियों के कब्जे से 5 लाख रुपए से अधिक नगद, कई मोबाइल फोन, लैपटाप, कैलकुलेटर व अन्य सट्टा सामग्री मिली
देहरादून। ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। कल ही पुलिस ने बैंड बाजार से सट्टेबाजों को बड़ी रकम के साथ गिरफ्तार किया था, आज उसी गिरोह के चार और सदस्यों को पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि बाप बेटे और चाचा सभी ऑनलाइन सट्टेबाजी गिरोह में शामिल हैं। कल पकड़े गए हरिओम के दोनों बेटों को भी पुलिस आज गिरफ्तार किया है। हरिओम के दोनों बेटों सहित चार लोगों को अंबाला से पकड़ा गया।
गौरतलब है कि शनिवार को बैंड बाजार खुडबुडा स्थित एक घर से तीन लोगों अजय जायसवाल, हरिओम जायसवाल और चिराग चड्ढा को आईपीएल क्रिकेट मैचों में आनलाइन सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया गया था। उनके कब्जे से 25 लाख से अधिक की नगदी व अन्य सामान बरामद हुआ था। अजय जायसवाल ने बताया गया कि वह उत्तराखंड के साथ ही अन्य राज्यों से भी आनलाइन सट्टा लगवाता है। वह और उसका भाई हरिओम देहरादून से सट्टे के नेटवर्क को संचालित करते हैं। सट्टे के कारोबार में उसके भाई हरिओम के बेटे अंकित जायसवाल व अंकुश जायसवाल भी शामिल हैं। वह दूसरे राज्यों से सट्टा लगवाने व रुपया इकट्ठा करने का काम करते हैं। अंकित व अंकुश इस काम के लिये अक्सर दिल्ली व अन्य जगह पर जाते रहते हैं। दिल्ली लाजपत नगर में एक कमरा भी काम के लिए किराये पर लिया गया है, व रहकर भी वह गतिविधियां संचालित करते हैं। वर्तमान में दोनों साथियों के साथ रुपया इकट्ठा करने गये हैं।
एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि अजय से पूछताछ के बाद अंकित व अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दिल्ली भेजी गई थी। दिल्ली लाजपतनगर में आरोपियों की तलाश करने के बीच पुलिस टीम को मुखबिर से जानकारी मिली कि अंकित और अंकुश जायसवाल के रुपया इकट्ठा करने अम्बाला सिटी गए हैं। वह जग्गी सिटी सैन्टर में होटल क्लार्क-इन में ठहरे हुए हैं। पुलिस टीम ने तत्काल अम्बाला पहुंचकर होटल क्लार्क-इन से अंकित जयसवाल, अंकुश जायसवाल, गगन व हिमांशु को दबोच लिया।
मिली पांच लाख रुपए की नगदी
कमरे की तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से 5 लाख रुपए से अधिक नगद, कई मोबाइल फोन, लैपटाप, कैलकुलेटर व अन्य सट्टा सामग्री मिली। पुलिस चारों को गिरफ्तार कर देहरादून लाई। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से चारों को जेल भेज दिया गया।
सट्टेबाजी में गिरफ्तार आरोपी
अंकित जायसवाल पुत्र हरिओम निवासी 1618, खुडबुडा मौहल्ला देहरादून, अंकुश जयसवाल पुत्र हरिओम निवासी 1618, खुडबुडा मौहल्ला देहरादून, गगन पुत्र गुरदयाल निवासी 101 भण्डारी बाग थाना पटेलनगर, हिमांशु पुत्र प्रमोद कुमार निवासी 33 डांडीपुर, थाना कोतवाली नगर।
आरोपियों को दबोचने वाली पुलिस टीम
उप निरीक्षक नरोत्तम सिंह बिष्ट, थानाध्यक्ष क्लेमन्टाउन, उप निरीक्षक विवेक राठी, उप निरीक्षक संदीप कुमार, उप निरीक्षक प्रवीण सैनी, कांस्टेबल नितिन त्यागी, कांस्टेबल सुनील प्रसाद, कांस्टेबल प्रमोद और कांस्टेबल अरशद (एसओजी)।