शादी का झांसा: 80 हजार रुपये में किया युवती का सौदा, 3 महिलाओं समेत 8 गिरफ्तार
-शादी के लिए सौदा होने की भनक पर कुछ दिन पूर्व युवती ने टांडा चौकी प्रभारी से संपर्क कर उन्हें पूरे रैकेट के बारे में बताया। युवती ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को इस संबंध में प्रार्थनापत्र दिया था।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। शादी का झांसा देकर एक युवती की खरीद-फरोख्त के मामले में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने 3 महिलाओं समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि गिरोह 80 हजार रुपये में काशीपुर की एक युवती का सौदा कर रहा था। टीम ने आरोपियों के कब्जे से नकदी, 6 मोबाइल और 2 वाहन बरामद किए हैं।
सीओ आशीष भारद्वाज ने बताया कि बाजपुर और काशीपुर क्षेत्र में कुछ महिलाएं व पुरुष मानव तस्करी के धंधे में शामिल हैं। मुखबिर की सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पुलिस की संयुक्त टीम ने रेलवे स्टेशन पर घेराबंदी कर 8 लोगों को पकड़ा। इनमें से 3 महिलाएं भी शामिल हैं। पता लगा कि ये लोग रेलवे स्टेशन पर 80 हजार रुपये में युवती का सौदा कर रहे थे। इस दौरान दो आरोपी भाग निकले।
2 लोगों के पास सौदे की रकम
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हरियाणा के एक युवक ने उनसे शादी के लिए युवती दिलाने की बात कही थी। युवती ने पुलिस को बताया कि दलालों ने रकम लेकर उसका सौदा किया था। वे खरीदार उसे हरियाणा ले जा रहे थे। मौके से भागे 2 लोगों के पास सौदे की रकम थी। टीम ने मौके से वारदात में प्रयुक्त कार और बाइक बरामद की। टीम में शामिल युवती गंगानगर तिकोनिया जिला लखीमपुर खीरी की बताई गई है जो कि वर्तमान में प्रीत विहार रुद्रपुर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामले में पकड़ी जा चुकी है।
घटना में प्रयुक्त कार व बाइक
गिरफ्तार आरोपियों में लखीमपुर खीरी निवासी लक्ष्मी, बाजपुर निवासी जमुना उर्फ सुनीता, पानीपत (हरियाणा) कुंवरपाल, सोनीपत (हरियाणा) निवासी नरेश और उसका भाई दिनेश, केलाखेड़ा निवासी गुरवचन सिंह, मुरादाबाद निवासी राजबाला, बगवाड़ा, रुद्रपुर निवासी राजा सिंह उर्फ राजू के खिलाफ धारा 370, 506 का मुकदमा दर्ज कराया गया है। काशीपुर निवासी राजीव चौहान और राजीवनगर बाजपुर निवासी विजेंद्र सिंह मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छह मोबाइल, 6215 रुपये की नकद, घटना में प्रयुक्त मारुति कार व बाइक बरामद की है।
सौदा होने की भनक लगने पर युवती ने दारोगा से किया था संपर्क
पीड़ित युवती काशीपुर की रहने वाली है। शादी के लिए सौदा होने की भनक लगने पर कुछ दिन पूर्व युवती ने टांडा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार से संपर्क कर उन्हें रैकेट के बारे में बताया। एसआई जितेंद्र ने इस बारे में एसपी चंद्रमोहन सिंह समेत पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी। एसपी चंद्रमोहन ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग को कार्रवाई के निर्देश दिए। युवती ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को इस संबंध में प्रार्थनापत्र भी दिया था।
काशीपुर की युवती ने हरियाणा निवासी व्यक्ति के हाथों बेचने की सूचना दी थी। छानबीन में आरोप सही पाए गए। सूचना पर टीम ने दबिश देकर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी जुटाई जा रही है।
चंद्रमोहन सिंह, एसपी काशीपुर