Mon. Nov 25th, 2024

एटीएम बदलकर रुपये निकालने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

-27 फरवरी को भाबर के एटीएम में हुई थी घटना। सीओ जीएल कोहली ने पत्रकार वार्ता में बताया कि दो आरोपियों से 27 एटीएम कार्ड, 10 हजार रुपये नकद, दो मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। कोतवाली पुलिस ने कोटद्वार भाबर में एटीएम बदलकर रुपये निकालने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के दो लोगों को पुलिस ने दबोच लिया है। जबकि, तीसरा फरार है। दो आरोपियों से 27 एटीएम कार्ड, 10 हजार रुपये नकद, दो मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की।

कोतवाली में आयोजित पत्रकार वार्ता में सीओ जीएल कोहली ने बताया कि दिगंबर सिंह पुत्र निवासी दुर्गापुरी ने कोतवाली में तहरीर दी थी। तहरीर में उन्होंने कहा कि गत 27 फरवरी को उनकी बेटी प्रीति रावत नजदीकी एटीएम से पैसे निकालने गई थी। इस दौरान दो युवकों ने उसकी पैसा निकालने में मदद की। इस दौरान उन्होंने एटीएम पिन की जानकारी हासिल की। बाद में दोनों ने उसे विश्वास में लेकर उसका एटीएम कार्ड बदल दिया। उसके खाते से 80 हजार रुपये निकाल लिए।

सुखरो पुल से गिरफ्तार

पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया था। एसएसपी के निर्देश पर कोतवाल विजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।टीम ने सीसीटीवी फुटेज से सूचनाएं एकत्र की। मामले में आरोपी प्रवेश उर्फ पप्पू, लवकुश दोनों निवासी ग्राम महतौली थाना देवबंद जनपद सहारनपुर हाल निवास रावली महदूद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार को सुखरो पुल से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने पूर्व में कई घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली।

नीले रंग की बाइक को बनाया काला 

सीओ कोहली ने बताया कि आरोपियों से बरामद घटना में प्रयुक्त बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए बाइक के वास्तविक रंग को छुपाने के लिए पूरी बाइक को टेप से ढका हुआ था। बाइक नीले रंग की थी। लेकिन, पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपियों ने पूरी बाइक पर काला टेप लगाया था।

रुपये निकालते वक्त युवती मोबाइल पर बात करने में थी व्यस्त 

दो आरोपी हेलमेट लगाकर एटीएम में प्रवेश हुए। एटीएम से रुपये निकालते वक्त युवती मोबाइल पर बात करने में व्यस्त थी, उसका ध्यान एटीएम पर नहीं था, जिसका फायदा आरोपियों ने उठाया। घटना को तीन आरोपियों ने अंजाम दिया। तीसरा आरोपी एटीएम के बाहर था। तीनों युवक दो बाइकों से कोटद्वार पहुंचे और घटना को अंजाम देने के बाद उन्होंने नजीबाबाद रोड स्थित एटीएम से 40 हजार रुपये निकाले। दूसरी बार उन्होंने यमुनानगर के एटीएम से रुपये निकाले।

जांच के दौरान यह बात सामने आई कि आरोपी एटीएम के आसपास जाकर ऐसे लोगों को चिह्नित कर निशाना बनाते थे, जो बुजुर्ग, महिला हो या जिनको एटीएम चलाना नहीं आता। मौका देखकर पिन नंबर की जानकारी हासिल कर और एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकाल लेते थे।

जीएल कोहली, सीओ कोतवाली कोटद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *