कोरोनेशन अस्पताल में ओटोमेटेड पार्किंग तैयार, पार्किंग में खुद ही पार्क होने लगे डॉक्टरर्स व नर्सेस की कार
देहरादून। कोरोनेशन अस्पताल में ओटोमेटेड पार्किंग तैयार कर अस्पताल प्रशासन को हैंडओवर कर दी गई है। पार्किंग में डॉक्टर्स व नर्सेस के वाहन स्वतः ही सहजता से पार्क होने लग गए हैं। ओटोमेटेड पार्किंग आपरेटिंग के लिए दो कुशल तकनीकि आपरेटर की तैनाती कर दी गई है, इनको जिला योजना से बीमा कवर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि जिलाधिकारी सविन बंसल की शहर में आटोमेटेड मैकेनिकल पार्किंग योजना जल्द जनमानस को समर्पित होगी। कोरोनेशन अस्पताल के साथ ही तिब्बती मार्केट और परेडग्राउंड आटोमेटेड पार्किंग भी तैयार हो गई है, इन तीनों पार्किंग का मुख्यमंत्री जल्द लोकार्पण कर जनता को समर्पित करेंगे। कोरोनेशन अस्पताल में पार्किंग संचालन के लिए तकनीकि आपरेटर भी दे दिया गया है, जो पार्किंग को आपरेट कर रहा है। इन पार्किंग के तैयार होने से जहां जनमानस को वाहन पार्क करने की सुविधा मिलेगी। वहीं, शहर को जाम से भी निजात मिलेगा।
परेडग्राउड पार्किंग क्षमता 96 वाहन, तिब्बती मार्केट 132 वाहन और कोरोनेशन 18 वाहन क्षमता की पार्किंग है। यह पार्किंग बहुत छोटे स्थान पर बनाई जा सकती है, इन्हे अयंत्र स्थलों पर स्थानान्तरित भी किया जा सकता है। कोरोनेशन में स्टॉफ के लिए आटोमेटेड पार्किंग बनने से मरीजों-तीमारदारों की पार्किंग में इजाफा हो गया है और भू- पार्किंग पर अतिरिक्त वाहन पार्क की जगह भी मिल गई है।
जिला प्रशासन का आटोमेटेड मेकेनिकल पार्किंग का आईडिया शहर को जाम से निजात दिलाने का सुखद कारगर प्रयास है। इस तरह की पार्किंग से शहर को जाम से निजात मिलेगा। डीएम का यह प्रयोग शहर में यातायात व्यवस्था में कारगर सिद्ध होगा।
