Sun. Oct 12th, 2025

बदरीनाथ हाईवे पर बंद रहेगी आवाजाही, मुख्यमंत्री ने दिए आदेश

-ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर तोता घाटी में चल रहे कटिंग व सड़क चौड़ीकरण के काम के कारण यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए मुख्यमंत्री ने लिया निर्णय

शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो)। मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही तीरथ सिंह रावत निरंतर बड़े फैसले ले रहे हैं। आज उन्होंने जिला अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 58 को यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तत्काल बंद रखने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने टिहरी के जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर तोता घाटी में चल रहे कटिंग व सड़क चौड़ीकरण के काम के कारण यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए मार्ग को पूरी तरह बंद रखा जाए। उन्होंने ने आदेश दिया कि वाहनों की आवाजाही वैकल्पिक मार्गों से होगी।

गौरतलब है कि तोताघाटी में कटिंग और सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है। यातायात के कारण बार-बार काम को रोकने से काम प्रभावित हो रहा है। जबकि, यात्रियों की सुरक्षा को भी खतरा रहता है। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री ने तोताघाटी को कुछ दिनों तक बंद करने के निर्देश दिये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *