उत्तराखंड में बर्ड फ्लू की पुष्टि, पशुपालन मंत्री ने आज बुलाई बैठक
सोमवार को 127 पक्षी मृत मिले। उत्तराखंड में अब तक मृत मिले पक्षियों की संख्या बढ़कर 469 पहुंच गई है। पशुपालन राज्यमंत्री रेखा आर्य ने बर्ड फ्लू के मद्देनजर आज विभागीय अधिकारियों की बैठक बुलाई है।
देहरादून (dehradun)। बर्ड फ्लू (bird flu) ने उत्तराखंड में भी दस्तक दे दी है। मृत मिले कौओं के दो सैंपलों की जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। इनमें एक सैंपल देहरादून (Dehradun) और दूसरा कोटाबाग (नैनीताल) (kotabag nainital) का है। इसे देखते हुए वन विभाग (forest department) ने राज्य में बर्ड फ्लू को लेकर रेड अलर्ट (red alert) जारी कर दिया है। साथ ही जन सामान्य के लिए भी गाइडलाइन जारी की गई है।
सोमवार को 127 पक्षी विभिन्न स्थानों पर मृत मिले। अब तक मृत मिले पक्षियों की संख्या बढ़कर 469 पहुंच गई है। दूसरी तरफ, पशुपालन राज्यमंत्री रेखा आर्य ने बर्ड फ्लू के मद्देनजर मंगलवार (आज) को विभागीय अधिकारियों की बैठक बुलाई है।
10 सैंपल में से 2 की आई रिपोर्ट
प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर पिछले कुछ दिनों से पक्षियों के मृत मिलने से बर्ड फ्लू की आशंका जताई जा रही थी। वन विभाग ने मृत मिले आठ कौओं के सैंपल जांच के लिए भोपाल की फॉरेंसिक लैब भेजे थे। इनमें से दो की रिपोर्ट सोमवार शाम शासन को मिली। देहरादून व कोटाबाग के सैंपलों की जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई।
मृत मिले पक्षियों में कोई भी पालतू नहीं
पशुपालन राज्यमंत्री रेखा आर्य ने बताया कि जितने भी पक्षी मृत पाए गए, वे पालतू नहीं हैं। इन पक्षियों को नष्ट करने में पशुपालन विभाग की ओर से वन विभाग को हरसंभव मदद मुहैया कराई जाएगी। राज्य में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद राज्यभर में अलर्ट जारी कर दिया है।
मृत पक्षी दिखे तो वन विभाग को बताएं
वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने बताया कि सभी जनपदों में एक-एक डीएफओ को नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश दिए गए हैं। जन सामान्य के लिए गाइडलाइन में कहा गया है कि यदि कहीं कोई पक्षी मृत पाया जाता है तो उसे उठाने व छूने का प्रयास न करे। वन विभाग को इसकी सूचना दें। टीम इन्हें कब्जे में लेकर सुरक्षित तरीके से नष्ट करेगी।
सचिवालय के पास मृत मिला कबूतर
राज्यभर में पक्षियों के मृत पाए जाने का क्रम जारी है। सोमवार को ढकरानी, छिद्दरवाला, देहरादून, ऋषिकेश आदि स्थानों पर 127 पक्षी मृत मिले। इनमें सर्वाधिक 85 देहरादून के भंडारी बाग में पाए गए। सचिवालय में आयुष अनुभाग के पास भी एक कबूतर मृत मिला है।