Fri. Nov 22nd, 2024

भाजपा चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी कांग्रेस व हरक सिंह रावत पर बरसे

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। भारतीय जनता पार्टी के राज्य चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने कहा कि उत्तराखंड को लूटने वाले कांग्रेस में एक बार फिर इकट्ठा हो गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की सरकार में भ्रष्टाचार की खुली छूट थी। रावत जान-बूझकर अपनी आंखें मूंदे रहे। जोशी ने यह बात मंगलवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में उस वक्त कही, जब मीडिया कर्मियों ने उनसे पूछा कि भाजपा में कैबिनेट मंत्री रहे हरक सिंह रावत फिर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।

कांग्रेस में शामिल होने के बाद हरक का कहना है कि कांग्रेस 40 से 45 सीटें जीत रही है, इसके जबाव में जोशी ने कहा कि उत्तराखंड को लूटने वाले कांग्रेस में फिर इकट्ठा हो गए हैं। हरीश रावत के स्टिंग में सभी ने देखा कि वह भ्रष्टाचार पर आंखें बंद रखने की बात कहते सुनाई दे रहे थे। हरक सिंह रावत ने हरीश रावत के मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्यमंत्री आवास को लेकर क्या-क्या बयान दिए थे। ऐसे में साफ है कि कांग्रेस भ्रष्टाचार के लिए ही चुनाव में आई है।

जोशी ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी चारधाम की बात कर रही है। लेकिन, जब इनकी सरकार थी तो कांग्रेस ने कभी भी चारधाम, अयोध्या या मथुरा के बारे में नहीं सोचा। चारधाम की यात्रा को लेकर यह हमेशा संकोच करते थे कि कहीं अल्पसंख्यक इससे नाराज न हो जाएं।

जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगला दशक उत्तराखंड का होगा, तब से कांग्रेस चारधाम की बात करने लगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने चारधाम के विकास के लिए कई काम किए हैं। चारधाम राजमार्ग विकास के साथ ही केदारनाथ-बदरीनाथ धाम में अनेक काम किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा इस बार पिछली बार से भी बड़े अंतर से जीतेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *