Fri. May 17th, 2024

भाजपा नेता की बहू बनेंगी जज, सफलता से उत्तराखंड का नाम किया रोशन

-भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल की बहू हैं कात्यायनी कंडवाल। 2015 में हुई थी बिजनेसमैन प्रांशु कंडवाल की शादी

देहरादून (dehradun)। भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष (BJP state vice president) कुसुम कंडवाल (Kusum kandwal) की बहू कात्यायनी कंडवाल (Katyayani kandwal) ने दिल्ली की न्यायिक सेवा (judicial service) में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। अब दिल्ली की अदालत में बतौर जज (judge) उनकी नियुक्ति होगी। सफलता प्राप्त कर कात्यायनी ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।

मूलरूप से पौड़ी गढ़वाल (Pauri Garhwal) के मवालस्यूं निवासी कात्यायिनी के पिता मदनमोहन सुंदरियाल (Madam Mohan sundriyal) सिंचाई विभाग गोपेश्वर में कार्यरत थे। जबकि, कात्यायिनी की मां कुसुम सुंदरियाल (Kusum sundriyal) जूनियर हाईस्कूल में शिक्षिका है। कात्यायिनी का जन्म भी गोपेश्वर (Gopeshwar) में हुआ था। शिक्षा पूरी करने के बाद 2015 में कात्यायिनी का विवाह प्रांशु कंडवाल (Pranshu kandwal) से हुआ। प्रांशु का दिल्ली में खुद का बिजनेस है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *