भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे उत्तराखंड, देहरादून में रहेंगे 4 दिन
-भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने देशव्यापी दौरे का शुभारंभ हरिद्वार से किया है। हरिद्वार पहुंचे नड्डा गंगा आरती में हुए शामिल। 4 दिसंबर से 7 दिसंबर तक देहरादून में प्रवास
शब्द रथ न्यूज (shabd Rath news)। भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (national president jp Nadda) का 120 दिन का देशव्यापी दौरा शुक्रवार से शुरू हो गया है। नड्डा ने अपने दौरे की शुरूआत पावन नगरी हरिद्वार (Haridwar) से की। नड्डा शाम करीब चार बजे हरिद्वार पहुंचे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य तरीके से स्वागत (welcome) किया। इस दौरान धर्मनगरी हरिद्वार जय श्रीराम (Jay shri Ram) के नारों से गुंजायमान रही।
हरिद्वार के भल्ला कॉलेज स्टेडियम (bhalla college stedium) में नड्डा का स्वागत भाजपा महिला मोर्चा (bjp womens wing) की सदस्यों ने फूल बरसाकर व मांगल गीत गाकर किया। यहां से नड्डा शांतिकुंज (shanti kung) गए और गायत्री तीर्थ प्रमुख प्रणव पंड्या (Pranav Pandya) से मुलाकात की। इसके बाद वाहत अखाड़ों में संतों से मिलने गए।
मां गंगा की आरती कर लिया आशीष
निरंजनी अखाड़े (Niranjani akhada) में आयोजित कार्यक्रम में नड्डा ने कहा कि मुझे हरिद्वार से देशव्यापी दौरा शुरू करने का सौभाग्य मिला। साधु संतों और मां गंगा के आशीर्वाद से भाजपा देश को निरंतर विकास के उच्च शिखर पर ले जाने का काम करती रहेगी। दुनिया में भारत को सर्वोच्च स्थान पर ले जाना ही भाजपा का लक्ष्य है। नड्डा ने हरकी पैड़ी पहुंचकर शाम को गंगा आरती (ganga arti) में भाग लिया। मां गंगा की पूजा-अर्चना कर उन्होंने मां का आशीर्वाद लिया।
14 बैठकों में प्रतिभाग करेंगे नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चार दिसंबर से सात दिसंबर तक देहरादून में प्रवास करेंगे। इस दौरान वह मंत्रिमंडल व कोर कमेटी के साथ ही बूथ समिति और मंडल समितियों के साथ भी बैठेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत (bjp state president banshidhar bhagat) ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष देहरादून में 14 संगठनात्मक बैठकों व कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे।