Fri. Nov 22nd, 2024

टिहरी के गौरव 10वीं और जसपुर की ब्यूटी 12वीं में टॉपर, देहरादून ने 29 विद्यार्थी टॉप 25 में

देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। 10वीं में टिहरी गढ़वाल के गौरव सकलानी ने 98.20 प्रतिशत अंक पाकर प्रदेश में टॉप किया है। जबकि, दूसरे स्थान पर काशीपुर की जिज्ञासा व तीसरे स्थान पर पौड़ी गढवाल की शिवानी रावत रहे। 12वीं में जसपुर की ब्यूटी वत्सल ने 96.60 प्रतिशत अंक पाकर प्रदेश स्तर पर टॉप किया है। दूसरे स्थान पर नैनीताल के युगल जोशी व तीसरे स्थान पर ऋषिकेश के राहुल यादव रहे।
परीक्षा परिणाम शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और बोर्ड अध्यक्ष व माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने जारी किया। इस साल हाई स्कूल में 147588 और इंटर में 119216 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी। हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 76.91 प्रतिशत है, इसमें छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 82.65 और छात्रों का प्रतिशत 71.39 रहा। जबकि, इंटर की परीक्षा परिणाम 80.26 फीसदी रहा। इसमें 76.68 फीसदी छात्र और 83.63 फीसदी छात्राएं पास हुईं।

12 वीं में टाॅप करने वाले छात्र

नाम क्षेत्र अंक
1- ब्यूटी वत्सल, जसपुर 483
2- युगल जोशी, नैनीताल 477
3- राहुल यादव , ऋषिकेश 475
4- सार्थक मैठानी, टिहरी 475
5- वैभव थपलियाल, चमोली 475
6- दीपक सती, रानीखेत अल्मोड़ा 475
7- मुकेश उपाध्याय, नैनीताल 475
8- आकाश, हरिद्वार 474
9- अर्पित त्रिपाठी, हरिद्वार 474
10- प्रशांत चमोली, टिहरी। 474

देहरादून के टॉपर

इंटर

1.राहुल यादव, एसवीएम इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश,95 %
2. श्रृष्टी रयाल, विवेका एकेडमी खदरी देहरादून,94.20 %
3. रोहित झा, एसवीएमआईसी आवास विकास ऋषिकेश,94 %
4. शिवम लेखवार,एसवीएम इंटर कॉलेज विकासनगर,92.40 %
5.शिवानी,एसवीएम इंटर कॉलेज,बाबूगढ़ विकासनगर,92.40 %
6. सचिन कुमार,एसवीएम इंटर कॉलेज,बाबूगढ़ विकासनगर,92.20 %
7.सुजाता रमोला,जीजीआईसी अजबपुर कलां,91.80 %
8. सुनील,एसवीएम इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश, 91.60 %
9. मल्लिका बरोली,एसजीआरआर इंटर कॉलेज नेहरूग्राम देहरादून,91.20 %
10. मानसी गोयल,जीआईसी डाकपत्थर,91.20 %
11.अभय बडोनी,एसजीएसवीएम इंटर कॉलेज सुमननगर धर्मपुर, 90.80 %
12.विनीत चमोली,एसजीएसवीएम इंटर कॉलेज सुमननगर धर्मपुर,90.80 %

हाईस्कूल

1. निलेश सिंह, जीआईसी आईडीपीएल ऋषिकेश, 97%
2.प्रियांशू चौहान, जीआईसी डाकपत्थर, 96.20 %
3. आदित्य धीमान, हाईस्कूल रुद्रपुर देहरादून, 95.60 %
4.निशा मुंदेपी – वीएएसएस खदरी श्यामपुर देहरादून,95.60 %
5.महक जोशी, एसजीआरआरआईसी भाऊवाला देहरादून,95.40 %
6.सानिया पुंडीर,एवरग्रीन पीएचएस गढ़ी मीचेक देहरादून,94.80 %
7.अन्नु कुमारी,सोफिया हाईस्कूल नेशविला रोड देहरादून,94.80 %
8.मानसी,एमए जीआईसी डाकचत्थर देहरादून,94.60 %
9. गौरी शंकर,एसवीएमआईसी बाबूगढ़ विकासनगर,94.20 %
10. रोहित भंडारी,एमवाईएसवीएम इंटर कॉलेज मसूरी,94.20 %
11.नितिन भट्ट,एसजीआरआर इंटर कॉलेज मथुरावाला देहरादून,94 %
12.निशा शाह,एसपी इंटर कॉलेज करबरी ग्रांट देहरादून,94 %
13.आर्यन वर्मा,इंटर कॉलेज मेहूंवाला,93.80 %
14.मुस्कान चौहान,शिवालिक भागीरथी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल,93.80%
15.अमन बधानी,बीएसएनएच सीनियर सेकेंडरी स्कूल जोगीवाला,93.60 %
16.सलोनी रयाल,वीए सीनियर सेकेंडरी स्कूल खदरी श्यामपुर देहरादून,93.60 %
17.महिमा सजवाण,शिवालिक भागीरथी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल देहरादून,93.60 %

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *