Wed. Jan 22nd, 2025

अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जिले के मुक्केबाज हर्ष गिल का चयन हुआ है।

बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए हर्ष गिल का चयन

फरीदाबाद: सर्बिया में होने वाली गोल्डन ग्लव्स ऑफ वोजवोदिना अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जिले के मुक्केबाज हर्ष गिल का चयन हुआ है। वह सेक्टर-11डी स्थित द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब में मुक्केबाजी का अभ्यास करते हैं। यह प्रतियोगिता आठ से 15 जुलाई तक आयोजित की जाएगी।

मुक्केबाजी प्रशिक्षक राजीव गोदारा ने बताया कि हर्ष गिल ने पिछले महीने उत्तराखंड के रुद्रपुर में हुई यूथ नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हरियाणा के लिए इकलौता पदक जीतकर फरीदाबाद का नाम रोशन किया था। इसके अलावा पिछले वर्ष असम में हुए स्कूल नेशनल गेम्स में भी हर्ष ने स्वर्ण पदक जीतने में कामयाबी हासिल की थी। वहीं ओपन नेशनल वर्ष 2018 चंडीगढ़ में रजत पदक अपने नाम किया था। इसके अलावा रोहतक में संपन्न हुई ऑल इंडिया साई नेशनल बॉक्सिग चैंपियनशिप स्वर्ण और दिल्ली में हुए खेलो इंडिया रजत पदक, स्कूल नेशनल गेम्स 2017 देहरादून में कांस्य पदक हासिल किया। बॉक्सिग में हर्ष की उपलब्धियों को देखते हुए राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने पुरस्कृत किया था। राजीव गोदारा ने कहा कि हर्ष पर पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में वह देश का नाम भी रोशन करेगा। उससे यूथ ओलंपिक और यूथ एशियन गेम्स में पदक जीतने की उम्मीदें हैं। पिता लखविदर गिल ने खुशी जाहिर करते हुए हर्ष बॉक्सिंग के लिए पूरी तरह समर्पित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *