Fri. May 17th, 2024

स्पोर्ट्स मीट: सब-जूनियर वर्ग में पारस पार्थ व शांभवी सर्वश्रेष्ठ एथलीट, पारस ने जीते 3 गोल्ड मैडल

सेंट जोसेफ अकादमी की 88वीं स्पोर्ट्स मीट संपन्न। बच्चों ने उत्साह के साथ किया प्रतिभाग। मुख्य अतिथि मेजर जनरल संजीव खत्री ने विजेताओं को बधाई दी। साथ ही सभी को चुनौतियों को स्वीकार करने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd rath News)। सेंट जोसेफ अकादमी की 88वीं स्पोर्ट्स मीट शुक्रवार को संपन्न हुई। सब जूनियर वर्ग (बॉयज़) में पारस पार्थ को सर्वश्रेष्ठ एथलीट घोषित किया गया। पारस ने तीन गोल्ड मैडल जीतकर स्कूल में सर्वश्रेस्ठ प्रदर्शन किया। वहीं, सब जूनियर गर्ल्स में शांभवी लतियान सर्वश्रेष्ठ एथलीट रही। जबकि, जूनियर बॉयज में बालार्क बडोनी व जूनियर गर्ल्स में इशिता कश्यप और सीनियर बॉयज़ में के रोली माओ व सीनियर गर्ल्स में क्षीरजा कुमार सर्वश्रेष्ठ एथलीट रहे।

स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेजर जनरल संजीव खत्री, वीएसएम, जीओसी (उत्तराखंड सब एरिया) और विशिष्ट अतिथि मेजर जनरल संजय शर्मा (वीएसएम) ने ओलंपिक ध्वज फहरा कर किया। 11वीं के छात्रों ने अतिथियों को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया। खेल सचिव और स्कूल के उप-प्राचार्य ब्रदर एस्टिनस कुजूर ने सभी एथलीटों को शपथ दिलाई। अतिथियों ने मशाल प्रज्ज्वलित की, जिसे स्कूल के 9 प्रतिष्ठित एथलीट ज्योति स्थल तक ले गए।

सभी श्रेणियों सब जूनियर, जूनियर और सीनियर युवा जोसेफाइट्स ने अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए मैडल जीते। जूनियर स्कूल ने भी पूरे उत्साह के साथ ट्रैक कार्यक्रमों में भाग लिया और अपनी मनोरंजक दौड़ के माध्यम से मैदान को सुंदर रंगों से भर दिया। नौवीं व ग्यारहवीं कक्षा के लड़के-लड़कियों की ओर से प्रस्तुत कराटे प्रदर्शन और साड़ी नृत्य शो ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

सीनियर लड़कों की बहुप्रतीक्षित 5000 मीटर साइकिल रेस पूरे स्कूल की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच संपन्न हुई। सेंट जोसेफ अकादमी का बड़ा मैदान चारों सदनों- डोनोवन, डूले, डफी और बर्गिन के साथ परिपूर्ण तालमेल में चल रहा था।

मुख्य अतिथि मेजर जनरल संजीव खत्री ने विजेताओं को बधाई दी। साथ ही सभी को चुनौतियों को स्वीकार करने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। धन्यवाद प्रस्ताव रेव ब्रो ने प्रस्तुत किया। खेलकूद प्रतियोगिता का समापन ओलम्पिक ध्वज को नीचे करने और स्कूल गीत के साथ हुआ।

यह रहे सर्वश्रेष्ठ एथलीट
सब जूनियर बॉयज़ में पारस पार्थ, सब जूनियर गर्ल्स में शांभवी लतियान, जूनियर बॉयज में बालार्क बडोनी, जूनियर गर्ल्स में इशिता कश्यप, सीनियर बॉयज़ में के रोली माओ व सीनियर गर्ल्स में क्षीरजा कुमार। साइकिल रेस (लड़के) में आर्यन साहनी व (लड़कियां) पुष्टि भट्ट।

पारस ने 100 मीटर रेस 14.53 सैकेण्ड में की पूरी
सब-जूनियर कैटेगरी में पारस पार्थ ने 100 मीटर रेस 14.53 सैकेण्ड में, 200 मीटर रेस 30.90 सेकेण्ड में पूरी की। जबकि, रिले रेस 1.00.75 मिनिट में पूरी कर गोल्ड मैडल अपने नाम किया।

मैराथन के परिणाम
जूनियर बॉयज में हर्षित साही, जूनियर गर्ल्स में परिकल्पना सिंह, सीनियर बॉयज में परम वत्स, सीनियर गर्ल्स में दक्षिता जगपाल, मार्च पास्ट में बर्गिन हाउस व डूले हाउस। जबकि, हाउस चैंपियनशिप मे डूले हाउस व बर्गिन हाउस। चित्रेश बिष्ट मेमोरियल ट्रॉफी और नकद पुरस्कार (10,000) पूर्व छात्र संघ की ओर से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (लड़का) के. रोली माओ व सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (लड़की) क्षीरजा कुमार दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *