Fri. Nov 22nd, 2024

सीबीआई ने अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजीरा से डेढ़ घंटे की पूछताछ, सुबह ममता बनर्जी भी गई थी अभिषेक के घर

– सीबीआई कोयला चोरी मामले में आज अभिषेक बनर्जी की पत्नी से की पूछताछ। सीबीआई से पहले बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहुंची घर

शब्द रथ न्यूज (shabd rath news)। बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta benarjee) के भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek benarjee) कोयला चोरी मामले में घिरते नजर आ रहे हैं। ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा नरूला (Rujira Narula) से सीबीआई ने आज (मंगलवार) को पूछताछ की। पूछताछ करीब डेढ़ घंटे तक चली। सुबह सीबीआई (CBI) के पहुंचने से पहले ममता बनर्जी, अभिषेक के घर पहुंच गई थी। ममता 15 मिनट अभिषेक के घर रही, उसे ढांढस बंधाया और फिर सीबीआई के आने से पहले वहां से निकल गई।
गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी को सीबीआई ने कोयला चोरी मामले में रविवार को समन भेजा था, उनसे जांच में शामिल होने को कहा गया था। सोमवार को सीबीआई के समन का जवाब देते हुए रूजिरा ने कहा था कि कोयला चोरी घोटाले में पूछताछ के लिए केन्द्रीय एजेंसी अपना दल मंगलवार को उनके घर पर भेजें। उन्होंने सीबीआई से मंगलवार को पूर्वाह्न 11 से तीन बजे के बीच अपने आवास पर आने को कहा। उन्होंने सीबीआई को लिखे पत्र में रूजीरा ने कहा कि मैं इस कारण से अनभिज्ञ हूं कि मुझे पूछताछ के लिए क्यों बुलाया जा रहा है या जांच का विषय क्या है। आप सुविधानुसार 23 फरवरी को मेरे आवास पर आ सकते हैं। इसी के तहत आज सीबीआई उनके घर गई और पूछताछ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *