केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक अस्पताल में भर्ती, बोर्ड परीक्षा की घोषणा टलेगी?
-निशंक (Dr Ramesh Pokhriyal Nishank) को आज कोरोना संक्रमण के बाद की समस्याओं के चलते AIIMS में भर्ती किया गया है।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Dr Ramesh Pokhriyal Nishank) को आज (मंगलवार एक जून) कोरोना संक्रमण के बाद की समस्याओं के चलते AIIMS में भर्ती किया गया है। शिक्षामंत्री अप्रैल में कोरोना संक्रमित हुए थे, जिससे वह ठीक हो चुके हैं। आज संक्रमण के बाद होने वाली तकलीफों (Post COVID Complications) के कारण उनकी तबीयत बिगड़ी है।
गौरतलब है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) अप्रैल में कोविड पॉजिटिव हुए थे। उन्होंने खुद ट्वीट कर जानकारी दी थी कि मेरी कोविड-19 जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर होने वाली घोषणा का टलना संभव
शिक्षामंत्री आज CBSE, ICSE सहित तमाम स्टेट बोर्ड के लिए 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं पर निर्णय सुनाने वाले थे। गत माह केंद्रीय मंत्रियों की बैठक में इस मामले में विचार किया गया था। सभी राज्यों को अपने जवाब केंद्र सरकार को भेजने के लिए एक हफ्ते का समय दिया गया था। शिक्षामंत्री ने कहा था कि सभी जवाबों पर विचार के बाद एक जून को अंतिम घोषणा की जाएगी। लेकिन, अब उनकी तबीयत खराब होने के कारण आज होने वाली घोषणा टल सकती है।