Fri. Nov 22nd, 2024

चमोली ग्लेशियर हादसे के मृतकों को 4-4 लाख रुपए दिए, एक शव व दो मानव अंगों का दाह संस्कार

-चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने आपदा प्रभावित क्षेत्र में आज हुई कार्रवाई की जानकारी दी।

देहरादून (Dehradun)। चमोली ग्लेशियर हादसे में मारे गए देहरादून, बागेश्वर, हरिद्वार, लखीमपुर खीरी व अलीगढ़ के एक-एक मृतक के परिजनों को 4-4 लाख की अहैतुक सहायता राशि जारी कर दी गई है। धनराशि संबंधित जनपदों के डीएम को भेज दी गई है। वहीं, शनिवार को चमोली घाट पर एक पूर्ण शव और 2 मानव अंगों का अंतिम संस्कार किया गया।
चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया (DM Swati s bhadauriya) ने जानकारी देते हुए बताया कि टनल में जाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही विभिन्न स्थानों पर मलबे से लापता लोगों की तलाश की जा रही है।

कंपनी के आवास, आफिस, स्टोर की हो रही तलाश

जिलाधिकारी ने कहा कि रैणी क्षेत्र में भी 4 एक्साबेटर, एक डोजर मशीन मलबे में लापता लोगों की तलाश कर रही है। रैणी मे स्थानीय लोगों व परिजनों से मिल रही जानकारी व पुरानी फोटो के आधार पर कंपनी के आवास, आफिस, स्टोर और जहां भी संभावना लग रही है, वहां पर मलबा हटाया जा रहा है। इसके अलावा तपोवन बैराज साइड में कुछ लोग गिरते हुए देखे गए थे, वहां पर भी एप्रोच बनाया जा रहा है। जिससे वहां पर एक्साबेटर को उतार कर मलबे से लापता लोगों की तलाश की जा सके। वहां पर एनडीआरएफ की टीम को भी सर्च अभियान मे लगाया गया है।

व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश

तपोवन व रैणी साइड पर राहत कार्य का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने राहत शिविर में भोजन, जलपान सहित शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।

ट्रॉली लगी, चल रहा पुल का काम

रैणी पल्ली में क्षत्रिग्रस्त पेयजल लाइन को ठीक किया गया है। यहां पर पुल निर्माण का काम भी चल रहा है। तपोवन में लोनिवि ने ट्राली लगा दी है। उससे आवाजाही भी शुरू हो चुकी है।

स्वास्थ्य शिविर ने 199 मरीजों का हुआ इलाज

प्रभावित क्षेत्र के एकमात्र गाँव पैंग में बिजली की लाइन जोड़ने का काम चल रहा है। वहां पर विधुत आपूर्ति बहाल होने तक सभी परिवारों को सोलर लाइट उपलब्ध कराई गई है।
मेडिकल टीम प्रभावित क्षेत्रों में कैंप लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है। शनिवार को सूकी, ढाक, लाता, तपोवन आदि गांवों में लगाए स्वास्थ्य शिविर में 199 मरीजों का उपचार किया गया। हैली सेवा से आज इधर-उधर फंसे 28 लोगों को उनके गतंव्य तक भेजा गया। वहीं, प्रभावित परिवारों में अब तक 509 राशन किट बांटे जा चुके हैं।

गलनाउ और रैणी में मिला एक-एक मानव अंग

डीएम ने बताया कि तपोवन त्रासदी के बाद से लगातार लापता लोगों की खोजबीन की जा रही है। शनिवार को गलनाउ व रैणी में एक-एक मानव अंग बरामद हुआ। आपदा मे लापता 206 लोगों में से अब तक 38 लोगों के शव नदी किनारे विभिन्न स्थानों से बरामद हुए हैं। साथ ही दो लोगों के जिन्दा मिलने के बाद अब 166 लोग लापता चल रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है। शनिवार को चमोली घाट पर एक पूर्ण शव और 2 मानव अंगों का नियमानुसार 72 घंटे बाद अंतिम संस्कार किया गया। अब तक कुल 20 पूर्ण शव और 12 मानव अंगों का दाह संस्कार जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *