चमोली हादसा: अब तक मिले 62 शव, 34 की हुई पहचान
– रविवार 7 फरवरी को रैणी गांव में ग्लेशियर टूटने के बाद हुआ था हादसा। ऋषि गंगा पर बना बैराज भी टूट गया था। हादसे में 204 लोग हुए थे लापता। अब तक मिले 62 शव।
देहरादून (Dehradun)। उत्तराखंड के चमोली में गत 7 फरवरी को हुए ग्लेशियर (chamoli gleciar incident) हादसे में शवों के मिलने का सिलसिला जारी है। अब तक 62 शव (62 dedbody s recovered) मिल चुके हैं। इनमें से 34 शवों की पहचान हुई है। जबकि, 28 शवों की पहचान नहीं हो पाई। हादसे में कुल 204 लोग लापता हुए थे। उनमें से 142 लोग अभी भी लापता हैं, उन्हें ढूंढने के लिए अभियान जारी है। हादसे में 184 पशुओं की भी मौत हुई है।