चमोली ग्लेशियर हादसा: 70 शव व 30 मानव अंग मिले, शिनाख्त न होने वाले शवों का डीएनए रखा सुरक्षित
-हादसे के बाद से अब तक जोशीमठ थाने में 205 गुमशुदगी हो चुकी हैं दर्ज, रविवार 7 फरवरी को रैणी गांव में ग्लेशियर टूटने के बाद हुआ था हादसा। ऋषि गंगा पर बना बैराज भी टूट गया था। हादसे में 204 लोग हुए थे लापता। अब तक मिले 70 शव और 28 मानव अंग।
देहरादून (Dehradun)। उत्तराखंड के चमोली में गत 7 फरवरी को हुए ग्लेशियर (chamoli gleciar incident) हादसे में शवों के मिलने का सिलसिला जारी है। आज दिन तक 70 शव (70 dedbodys recovered) और 30 मानव अंग मिल चुके हैं। इनमें से 40 शवों व एक मानव अंगों की पहचान हुई है। हादसे के बाद से अब तक जोशीमठ थाने में 205 गुमशुदगी हो चुकी हैं।
हादसे में लापता हुए लोगों के लिए राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है। हादसे में 70 शव व 30 मानव अंग अलग-अलग स्थानों से बरामद हुए हैं, इनमें से 40 शवों व 01 मानव अंग की शिनाख्त की जा चुकी है। जिन शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है उन सभी शवों के डीएनए संरक्षित किये गये हैं।
मिलान के लिए देहरादून भेजे डीएनए सैंपल
जनपद चमोली पुलिस के जारी बुलेटिन के अनुसार अभी तक कुल 110 परिजनों, 58 शवों व 28 मानव अंगों के DNA सैम्पल मिलान के लिए एफएसएल देहरादून भेजे गये हैं।