चमोली ग्लेशियर हादसे में लापता लोगों के मृत्यु प्रमाण पत्र हो सकेंगे जारी
-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए केन्द्र सरकार ने दी अनुमति। प्रमाण पत्र मिल जाने पर परिजनों को मुआवजा मिलने में होगी आसानी
देहरादून (Dehradun)। उत्तराखंड के चमोली जनपद (तपोवन) (chamoli gleciar incident) में गत सात फरवरी को आई आपदा में लापता लोगों को मृत्यु प्रमाण पत्र (death certificate) जारी हो सकेगा। केंद्र सरकार ने इसकी अनुमति दे दी है। प्रमाण पत्र तीन श्रेणियों में जारी होंगे। पहली श्रेणी में उत्तराखंड निवासी, दूसरी में राज्य से बाहर के लोग और तीसरी श्रेणी में पर्यटक होंगे।
मृत्यु प्रमाण पत्र मिल जाने के बाद लापता लोगों की परिजनों को मुआवजा सकेगा। गौरतलब है कि अब तक 68 शव व 28 मानव अंग बरामद हो चुके हैं। जबकि, 136 लोग अभी भी लापता हैं।