चारधाम यात्रा: उत्तराखंड सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट, नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। चारधाम यात्रा शुरू करने पर नैनीताल हाई कोर्ट की रोक के खिलाफ उत्तराखंड सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि यात्रा को सरकार ने कोविड मानकों के तहत पूरी व्यवस्था की हुई है। ऐसे में हाईकोर्ट की ओर से यात्रा रोकने आदेश सरकार को उचित नहीं लगे, इसलिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया गया।
उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा संपूर्ण देश के लिए नहीं खोली जा रही थी। जिस जनपद में धाम स्थित है, उन्हीं जनपदों के भक्तों के लिए खोली जा रही थी। मानक के हिसाब से सभी धामों में एक समय में यात्रियों की संख्या भी तय थी ताकि कोविड संक्रमण का खतरा न रहे। लेकिन, हाई कोर्ट ने कैबिनेट बैठक में दोबारा मंथन की बात कही। जबकि, कैबिनेट पहले ही यात्रा को मंजूरी दे चुकी है। अब सरकार सुप्रीम कोर्ट में है। कोर्ट के निर्णय के अनुसार ही आगे की कार्रवाई होगी।