Fri. Nov 22nd, 2024

छिद्दरवाला में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनी अस्थाई पुलिस चेकपोस्ट

-छिद्दरवाला काफी बड़ा क्षेत्र है। घनी आबादी वाले इस क्षेत्र ने चार ग्राम सभाएं हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव में बड़ा बाजार है। यहां पर हर वक्त पुलिस की जरूरत रहती है, इसलिए पुलिस चेक पोस्ट बनाई गई है।

देहरादून (dehradun)। छिद्दरवाला (chhidarwala) स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग (national highway) पर थाना रायवाला (raiwala police station) की सीमा के पास एक स्थाई पुलिस चेक पोस्ट (police check post) बनाई गई है। चेकपोस्ट के निर्माण से अपराध पर रोक और यातायात सुचारू करने में सहायता मिलेगी।
थाना प्रभारी रायवाला ने बताया कि लगेगी। छिद्दरवाला घनी आबादी वाला क्षेत्र है। इसके अंतर्गत चार ग्राम सभाएं (छिद्दरवाला, साहबनगर, चकजोगी वाला, चकजोगी माफी) आती हैं। जनसंख्या की दृष्टि से यह बड़ा क्षेत्र है। छिद्दरवाला स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग व ग्रामीण इलाके में काफी बड़ा बाजार है। महत्वपूर्ण तथ्यों, यातायात को सुचारू रूप से चलायमान रखने और अपराधिक गतिविधियों की दृष्टि से यहां 24 घंटे पुलिस की आवश्यकता रहती है। इसलिए छिद्दरवाला स्थित नेशनल हाईवे पर अस्थाई पुलिस चेक पोस्ट बनाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *