Fri. Nov 22nd, 2024

सीआईएमएस कॉलेज देहरादून में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ धन सिंह रावत ने किया शौर्य दीवार का अनावरण

-कालेज में एआईसीओआई की 42वीं कांफ्रेस भी हुई आयोजित। विभूतियों को किया गया सम्मानित

देहरादून (dehradun)। कम्बाइन्ड (पीजी) इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्सेज एण्ड रिसर्च देहरादून में रविवार को All India Conference of Intellectuals Association की 42वीं कांफ्रेस आयोजित की गई। कांफ्रेस का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ धन सिंह रावत (higher education minister Dr dhan Singh Rawat) ने किया। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने सबसे पहले कॉलेज में शौर्य दीवार का अनावरण किया। साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।


All India Conference of Intellectuals Association ने 42वीं कांफ्रेस में कोरोना काल में सामाजिक व अन्य क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य करने वाले लोगों को उत्तराखण्ड रत्न से सम्मानित (awarded) किया।


सीआईएमएस कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी (Lalit Mohan joshi) ने स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तराखण्ड प्लानिंग कमिशन के डिप्टी चेयरमैन विनय रोहेला, आर्बिटेशन काउंसिल के चेयरमैन जस्टिस राजेश टंडन, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, उत्तराखण्ड मॉयनोरिटी कमीशन के चेयरमैन डॉ आरके जैन, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीपी ध्यानी, हेमवती नंदन मेडिकल विश्वविद्यालय देहरादून के कुलपति प्रो हेम चन्द्र पांडे व द हिमालय कंपनी के अध्यक्ष डॉ एस फारूख शामिल हुए।

20 लोगों को उत्तराखण्ड रत्न और 2 लोगों को यूपी रत्न अवॉर्ड

उत्तराखण्ड रत्न से सम्मानित गणमान्य लोगों में प्रो हेम चन्द्र कुलपति हेमवती नंदन मेडिकल विश्वविद्यालय देहरादून, पद्म श्री डॉ रविकांत डायरेक्टर एम्स ऋषिकेश, पवन शर्मा कैलाश हॉस्पिटल, डॉ महेश कुडियाल न्यूरो सर्जन, एडवोकेट ललित मोहन जोशी (नशा उन्मूलन के क्षेत्र में 15 वर्षों से कार्य करने हेेतु) पुष्पक ज्योति आईजी उत्तराखंड पुलिस, डॉ आशुतोष सयाना प्रिंसिपल दून मेडिकल कॉलेज, डॉ दलजीत कौर फेमस लेडी डॉक्टर, गिरीश तिवारी जर्नलिस्ट, प्रो  अशोक कुमार शर्मा साइंटिस्ट पंतनगर, उत्कर्ष बंसल यंग एचीवर सोशल एक्टीविस्ट, अभिषेक गोयल  व्यवसाय़ी काशीपुर, डॉ मोहम्मद साजिद ऊमर, प्रो (डॉ) अनुराग, सुशील कुमार त्यागी फिजियोथेरेपिस्ट, इंजी अमोग शर्मा सोशल एक्टीविस्ट पंतनगर, योगेश अग्रवाल सोशल एक्टिविस्ट, सिद्दार्थ जैन सोशल एक्टिविस्ट, राहुल जैन सोशल एक्टिविस्ट, महेन्द्र भंडारी जनसंपर्क अधिकारी दून अस्पताल, यूपी रत्न डॉ एचएम रस्तोगी, डॉ एयू खान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *