रेलवे के निजीकरण के विरोध में सीटू ने किया प्रदर्शन, प्रधानमन्त्री को भेजा ज्ञापन
देहरादून। मोदी सरकार के रेलवे को निजी हाथों में बेचने के विरोध में सीटू ने देहरादून रेलवे स्टेशन में विरोध प्रदर्शन किया। स्टेशन निदेशक गणेश ठाकुर के माध्यम से प्रधानमन्त्री को मांगों से सबंधित ज्ञापन भेजा गया।
सीटू कार्यकर्ता सुबह रेलवे स्टेशन में एकत्र हुए और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से रेलवे के निजीकरण का फैसला वापस लेने की मांग। प्रधानमन्त्री को प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि निजीकरण से रेल किराए भारी वृद्धि होगी और कर्मचारियों की नई भर्ती होने के बजाय कार्यरत कर्मचारियों की छंटनी होगी। देश का मजबूत परिवहन माध्यम कमजोर होकर बड़े घरानों की लूट का अड्डा बन जाएगा। इसलिए सरकार रेलवे के निजीकरण का जनविरोधी फैसला वापस ले। विरोध प्रदर्शन में सीटू प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र नेगी, सीटू सचिव लेखराज, रामसिंह भण्डारी, भगवन्त पयाल, एचके मिश्रा, रविन्द्र नौडियाल, शिवा दुबे, इन्दु नौडियाल, राजेन्द्र पुरोहित, अनन्त आकाश, अर्जुन रावत, मिथलेश कुमार, मनीष जैन, लक्ष्मी जोशी, मामचंद आदि मौजूद रहे।