सीनियर सिटीजन के साथ बतियाई क्लेमनटाउन पुलिस, कहा.. परेशानी पर करें फोन, तत्काल पहुंचेगी पुलिस
-सीनियर सिटीजन की सुरक्षा को डीआईजी/एसएसपी अरुण मोहन जोशी के निर्देश पर क्लेमनटाउन थाना पुलिस ने सोमवार को अकेले रह रहे सीनियर सिटीजन के लिए आयोजित की गोष्ठ। सीनियर सिटीजन की समस्याओं को सुना और उन्हें सुरक्षा का दिया आश्वासन
देहरादून (dehradun)। शहर में सीनियर सिटीजन (senior citizens) की सुरक्षा के लिए दून पुलिस मुस्तैद है, यह बात पुलिस ने सीनियर सिटीजन को बताई। उन्हें फोन नंबर दिए और कहा कि परेशानी पर फोन करें, पुलिस तत्काल पहुंचकर मदद करेगी।
सीनियर सिटीजन की सुरक्षा को देखते हुए डीआईजी/एसएसपी अरुण मोहन जोशी के निर्देश पर क्लेमनटाउन थाना पुलिस ने सोमवार को अकेले रह रहे सीनियर सिटीजन के लिए गोष्ठी meeting) की। गोष्ठी में पुलिस ने सीनियर सिटीजन की समस्याओं को सुना और उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया। पुलिस ने अपना नंबर देकर कहा कि इन नम्बरों को बेडरूम या जहां अपना समय बिताते हैं, उसके पास चस्पा कर दें ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत कॉल कर सकें। थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में अकेले रहने वाले सभी सीनियर सिटीज़जंस को सुरक्षा दी जा रही है। उनकी निगरानी भी की जाती है। उन्हें बताया गया कि पुलिस उनके साथ है, इसलिए कभी भी यह सोचकर न घबराएं कि वह अकेले हैं। पुलिस उनके साथ है, परेशानी पर तुरन्त कॉल करें।