सोशल मीडिया पर 24 घंटे रखें नजर, दुष्प्रचार का दे जवाब: मुख्यमंत्री
देहरादून। सोशल मीडिया वर्तमान में बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए सोशल मीडिया प्रभारी 24 घंटे उस पर कड़ी नजर रखें। सरकार के काम को लोगों तक पहुंचाएं। साथ ही सरकार व संगठन के खिलाफ दुष्प्रचार करने व मनगढ़त आरोप लगाने वालों को भी जवाब दें। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह बात पार्टी के सोशल मीडिया प्रभारियों से कही। उन्होंने कहा कि फेसबुक, इंस्टाग्राम व ट्विटर का प्रयोग सकारात्मक के साथ होना चाहिए।
मुख्यमंत्री आवास पर जनता दर्शन हाल में मुख्यमंत्री ने भाजपा महानगर व मंडलों के सोशल मीडिया प्रभारियों को संबोधित किया। रावत ने कहा कि नियमित मीडिया के साथ सोशल मीडिया की भी सरकार, संगठन व समाज में महत्वपूर्ण भूमिका हो गई है विशेषकर कोरोना काल में सोशल मीडिया का महत्व बढ़ा है। यहां क्रिया की प्रतिक्रिया आने में समय नहीं लगता। ऐसे में आवश्यक है कि सोशल मीडिया प्रभारी सोशल मीडिया माध्यमों पर पैनी नजर रखें। महापौर देहरादून सुनील उनियाल गामा ने कहा कि वह अपेक्षा करते हैैं कि सोशल मीडिया प्रभारी केंद्र, राज्य सरकार व नगर निगम की कल्याणकारी योजनाओं को अधिक प्रचारित करें, ताकि इन योजनाओं में जनता की भागीदारी सुनिश्चित हो जा सके। भाजपा महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने संक्रमण काल में संगठन की ओर से किए गए सेवा कार्यों को भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रचारित करें, जिससे आने वाले समय में पार्टी को इसका लाभ मिल सके। बैठक में मुख्यमंत्री के सोशल मीडिया समन्वयक सुबोध भंडारी, सह समन्वयक परितोष सेठ, जनसंपर्क अधिकारी अभय रावत, महानगर महामंत्री सतेंद्र नेगी, रतन चौहान, सोशल मीडिया प्रभारी अनुराग, सह प्रभारी करुण दत्ता, नीलू साहनी, पूनम शर्मा सहित मंडलों के महामंत्री व सोशल मीडिया प्रभारी मौजूद रहे।