Sun. Nov 24th, 2024

मुख्यमंत्री बोले, ऑनलाइन परीक्षा करवाएगा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग

देहरादून। उत्तराखंड राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ऑनलाइन परीक्षाएं करवाएगा, इसकी घोषणा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आयोग के नए भवन के लोकार्पण पर की। इसके साथ आयोग राज्य की पहली संस्था बन गई है, जिसे ऑनलाइन परीक्षाएं करवाने की अनुमति मिली है।
आयोग के रायपुर में बने नए भवन का लोकार्पण शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने किया। उन्होंने कहा कि अब आयोग के काम में तेजी आएगी। 3 साल में आयोग ने 59 परीक्षाएं करवाई है। इसके जरिए 6000 पदों पर भर्ती हुई। इस वर्ष 2500 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके साथ 3000 हजार पदों पर भी जल्द भर्ती होगी। आयोग के अध्यक्ष एस राजू ने कहा कि अब ऑनलाइन परीक्षा करवाने की अनुमति मिल चुकी है। अब तक भी परीक्षाओं में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए ओएमआर सीट तीन प्रतियों में दी जा रही है। एक प्रति मूल्यांकन के लिए, एक प्रति कोषागार में सुरक्षित रखने के लिए और एक प्रति अभ्यर्थी को घर ले जाने के लिए है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में 7 लिखित परीक्षाएं आयोजित की जानी हैं। फिलहाल कोरोना महामारी के चलते इन्हें रोका गया है। सितम्बर से परीक्षाएं शुरू किया जाएगा। लोकार्पण कार्यक्रम में मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक उमेश शर्मा, ख़ज़ाने दास, आयोग के सदस्य प्रकाश चन्द्र थपलियाल, विनोद चन्द्र रावत, सचिव संतोष बडोनी आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *