Fri. Nov 22nd, 2024

उत्तराखंड के डिग्री कालेजों में अब 4जी हाई स्पीड इंटरनेट

-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला से किया 4जी हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी का शुभारंभ। प्रदेश के 2 लाख छात्र छात्राओं को मिलेगा इससे लाभ

देहरादून (dehradun)। राज्य के डिग्री कालेजों (state digree colleges) में अब 4जी हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी होगी। मुख्यमंत्री (cm) त्रिवेन्द्र सिंह रावत (trivendra singh rawat) ने रविवार को शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला (Shahid durgamall digree college doiwala) से इसकी शुरूआत की। इसके साथ ही उत्तराखंड देश में महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों को हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़ने वाला पहला प राज्य बन गया है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को पूरी दुनिया से जुड़ने की अभिलाषा होती है। इस दिशा में हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी उनके लिए वरदान साबित होगी। इस सुविधा के माध्यम से प्रदेश के छात्र-छात्राएं विद्वान लोगों से भी ज्ञान अर्जित कर सकेंगे, जो अपने क्षेत्र में बहुत कुछ कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं। युवाओं को तय करना है कि इन सुविधाओं का उन्हें किस प्रकार सदुपयोग करना है।

मोदी के डिजिटल भारत की ओर एक महत्त्वपूर्ण कदम

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री (PM) नरेन्द्र मोदी (narendra modi) के डिजिटल भारत (digital bharat) की ओर यह एक महत्त्वपूर्ण कदम है। यह प्राचीन से अर्वाचीन को जोड़ने की साकार पहल है। प्रदेश सरकार प्रदेश के महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों को डेडीकेटेड इंटरनेट लीज लाइन के माध्यम से हाई स्पीड वाईफाई इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान कर रही है। हमारी कोशिश है कि युवा आत्मनिर्भर बने। प्रयास है कि वह सिर्फ स्वयं रोजगार प्राप्त करने के लायक हो, बल्कि अन्य लोगों को रोजगार देने लायक भी बने।

मुख्यमंत्री सचिवालय के 37 विभाग किए ऑनलाइन

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रही है। इसी क्रम में सचिवालय को ई-ऑफिस से जोड़ा जा रहा है। भ्रष्टाचार के खिलाफ हमें लगातार लड़ना होगा। पारदर्शिता के क्षेत्र में इंटरनेट महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। मुख्यमंत्री सचिवालय के 37 विभागों को ऑनलाइन कर दिया गया है।

युवाओं को रोजगार के अवसर

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 107 ग्राॅथ सेंटर स्वीकृत किए गए हैं, इनके माध्यम से युवाओं को स्किल्ड किया जा रहा है। प्रदेश सरकार पिरूल व सोलर एनर्जी से युवाओं को रोजगार का मौका दे रही है।

2 लाख छात्र छात्राओं को लाभ

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि राज्य के महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी देने से 2 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा। राज्य के 106 महाविद्याालयों व 5 विश्वविद्यालयों को इंटरनेट कनेक्टिविटी का लाभ जल्द मिलने जा रहा है।

विधानसभा अध्यक्ष भी रहे मौजूद

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धनसिंह रावत, विधायक हरबंस कपूर, प्रमुख सचिव आनंद वर्धन, मुख्यमंत्री के आईटी सलाहकार रविन्द्र दत्त पेटवाल, निदेशक आईटीडीए अमित सिन्हा व प्राचार्य डीसी नैनवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *