Fri. Nov 22nd, 2024

हिंदी, गढ़वाली और अवधी में बना कैन एप सीएम ने किया लांच, स्तन कैंसर का पता लगाने में कारगर

कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन की ओर से निर्मित कैन एप को मुख्यमंत्री आवास में हुआ लॉन्च, इस मौके पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे भी रहे मौजूद

देहरादून (dehradun): मुख्यमंत्री (cm) त्रिवेन्द्र सिंह रावत (trivendra singh rawat) ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास (cm house) में कैंसर की रोकथाम के लिए कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन (Cen faundetion) की ओर से निर्मित कैन एप (cen app) को लॉन्च (lounch) किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एप कैंसर के प्रति जागरुकता के लिए कारगर साबित हो सकता है। इसे राज्य की स्थानीय बोलियों में भी बनाया जाना चाहिए।

कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. सुमिता प्रभाकर (Dr Sunita Prabhakar) ने कहा कि कैन एप वर्तमान में गढ़वाली, हिन्दी, अंग्रेजी और अवधी भाषा में बनाया गया है। एप स्तन कैंसर का जल्दी पता लगाने के लिए चार बाधाओं को दूर करने में कारगर होगा। जागरुकता की कमी, पर्याप्त जानकारी की कमी, कैंसर की रोकथाम के लिए उपकरणों की कमी और रिकॉर्ड न होने के कारण स्तन कैंसर तेजी से बढ़ रहा है। कैन एप स्तन कैंसर का जल्द पता लगाने के लिए कारगर होगा।

 नई एप देता है नई जानकारियां

यह एप स्तन कैंसर (brust center) के लक्षणों, जोखिम कारकों, शुरूआती जांच के तरीकों के बारे में नई जानकारी देता है। इसमें डॉक्टर की विजिट का रिमाइंडर, अगले परीक्षण के रिमांडर की सुविधा उपलब्ध है। परीक्षण के दौरान पाये जाने वाले किसी भी असामान्य लक्षण का रिकॉर्ड एप में बनाया जा सकता है, जो पूरी तरह ग्राफिकल है।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री (education minister) अरविंद पाण्डेय (Arvind pandey), भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल, कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन के सचिव प्रवीण डंग, मधुकांत कौशिक, परम दत्ता, ललित आनंद व समीर दत्ता आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *