Mon. Nov 25th, 2024

उत्तराखंड: अब सीएनजी से चलेंगी रोडवेज की बसें, टेंडर निकला

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें अब सीएनजी से चलेंगी। इसके लिए निगम रोडवेज की 600 बसों को डीजल से सीएनजी में बदलेगा। निगम ने इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिया है। गौरतलब है कि परिवहन निगम ने दिल्ली से कुछ बसें इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड से लीज पर ली थी। यह बसें सीएनजी से चलती हैं। इन्हें देहरादून दिल्ली रूट पर चलाया जा रहा हैं। इन बसों से डीजल वाहन के मुकाबले रोडवेज को अच्छी कमाई हो रही है।

कमाई को देखते हुए बोर्ड बैठक में फैसला लिया गया था कि परिवहन निगम की 600 बसों को सीएनजी में चलाया जाएगा। इसके साथ ही निगम जो लगभग 300 अनुबंधित बसें जोड़ेगा, वह भी सीएनजी से संचालित होंगी। इसके लिए निगम ने प्रोत्साहन की योजना बनाई है। परिवहन निगम ने अपनी बसों में सीएनजी किट लगाने के लिए टेंडर जारी किया है। इसमें करीब 50 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। निगम के अधिकारियों ने बताया कि टेंडर निकलने के बाद सीएनजी में बसें बदलने की काम शुरू हो गया है।

5 ढाबों पर रुकेंगी रोडवेज की बसें

देहरादून से दिल्ली के बीच रोडवेज की बसें केवल पांच ढाबों-रेस्टोरेंटों पर ही रुकेंगी। शुक्रवार को परिवहन निगम प्रबंधन ने इसका आदेश जारी कर दिया है। इससे अलावा कहीं बस रोकी गई तो ड्राइवर-कंडक्टर के खिलाफ कार्रवाई होगी। परिवहन निगम की ओर से जारी आदेश के अनुसार देहरादून ग्रामीण, पर्वतीय, हरिद्वार डिपो, ऋषिकेश डिपो, रुड़की व श्रीनगर डिपो की बसें अब दून-दिल्ली के बीच पांच ढाबों पर रुकेंगी। ग्रामीण, पर्वतीय और रुड़की डिपो की दिल्ली जाने वाली बसें दीपमाला ढाबे पर रुकेंगी।

हरिद्वार डिपो की दिल्ली जाने वाली बसें और ग्रामीण, पर्वतीय, श्रीनगर की दिल्ली से दून आने वाली बसें केवल ए-वन प्लाजा टूरिस्ट ढाबे पर रोकी जाएंगी। ऋषिकेश और श्रीनगर डिपो की दिल्ली की ओर जाने वाली साधारण बसें, ऋषिकेश, श्रीनगर व रुड़की डिपो की दिल्ली से वापस आ रहीं साधारण बसें क्वालिटी कैफे पर रुकेंगी। इसी तरह ग्रामीण, पर्वतीय, हरिद्वार, ऋषिकेश और कोटद्वार डिपो की दिल्ली की ओर जाने वाली बसें विकानो फूड कोर्ट रामपुर तिराहा पर रोकनी होंगी।

ग्रामीण, पर्वतीय, हरिद्वार, ऋषिकेश और कोटद्वार डिपो की दिल्ली से देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश जाने वाली बसें फॉर्चुन ग्रांड यूनिट ऑफ बेन टैक्नोलॉजीज पर रुकेंगी।

औचक निरीक्षण के निर्देश

निगम ने सभी मंडल प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि वह खुद अनुबंधित ढाबों का औचक निरीक्षण करे और उत्पादों की गुणवत्ता व रेट की जानकारी लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *