उत्तराखंड में हरीश रावत का कोई भी विकल्प नहीं : सुरेंद्र अग्रवाल
-उत्तराखंड में हरीश रावत सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं, जिन्होंने पार्टी के झंडे को उठाकर रखा है। लेकिन, कुछ ताकतें राज्य में कांग्रेस की सत्ता में वापसी की संभावनाओं को खत्म करने के लिए भाजपा के हाथों में खेल रही हैं।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत की पार्टी के प्रति नाराजगी जताते ट्वीट के बाद उनके सलाहकार सुरेंद्र अग्रवाल का भी बयान आया। है। सुरेंद्र अग्रवाल से हरीश रावत के ट्वीट को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर की कुछ ताकतें उत्तराखंड में पार्टी की संभावनाओं को प्रभावित करने के लिए भाजपा के हाथों में खेल रही हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में हरीश रावत का कोई भी विकल्प नहीं है। रावत प्रदेश में सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं, जिन्होंने पार्टी के झंडे को उठाकर रखा है। लेकिन, कुछ ताकतें राज्य में कांग्रेस की सत्ता में वापसी की संभावनाओं को खत्म करना चाहती है। इसके लिए वह भाजपा के हाथों में खेल रही हैं।
सुरेंद्र अग्रवाल ने भाजपा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने हमारे किसी सदस्य को धमकाने के लिए ईडी या सीबीआई का इस्तेमाल किया होगा। हरीश रावत व हमारे सदस्यों के बीच मतभेद करने के अपने इरादों को पूरा करने के लिए हमारे सहयोगी को गुमराह किया होगा। भाजपा ने पहले भी ऐसा किया है, यह उनके लिए छोटा सा काम है।
क्या रावत की परेशानी का संबंध उत्तराखंड में पार्टी मामलों के प्रभारी देवेंद्र यादव से है,यह पूछने पर अग्रवाल ने कहा कि देवेंद्र यादव हमारे प्रभारी हैं। उनकी भूमिका पंचायती प्रमुख की है। लेकिन, पंचायती प्रमुख यदि पार्टी कार्यकर्ताओं के हाथ बांधना शुरू कर देंगे और पार्टी की चुनावी संभावनाओं को नुकसान पहुंचाएंगे, तो हाईकमान को इसका संज्ञान लेना चाहिए।
गौरतलब है कि देवेन्द्र यादव और हरीश रावत के एक-दूसरे से संबंध अच्छे नहीं बताए जाते हैं। रावत समर्थकों का कहना है कि 2022 विधानसभा चुनाव उनके नेतृत्व में लड़े जा रहे हैं। वहीं, यादव कहते रहे हैं कि आगामी चुनाव पार्टी सामूहिक नेतृत्व में लड़ेगी।