उत्तराखंड में काबू से बाहर होता कोरोना वायरस, आज रिकार्ड तोड़ 2078 नए मरीज, मरीजों का आंकड़ा 40 हजार पार
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण काबू से बाहर होता जा रहा है। शनिवार को रिकार्ड तोड़ 2078 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज चिन्हित हुए हैं। इसके साथ की राज्य में कोरोना पॉज़िटिव का आंकड़ा 40 हजार पार यानी 40085 पहुंच गया है। देहरादून में सबसे ज्यादा 668 नए मरीज सामने आए हैं।
उत्तराखंड में वर्तमान में 12465 एक्टिव केस हैं, इनका इलाज चल रहा है। जबकि, 26973 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। 478 लोगों की अब तक संक्रमण से मौत हो चुकी है। जबकि, 11996 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
जिलावार चिन्हित हुए मरीज
देहरादून में 668, अल्मोड़ा 43, बागेश्वर 13, चमोली में 54, चम्पावत में 19, हरिद्वार में 289, नैनीताल में 231, पौड़ी गढ़वाल में 99, पिथौरागढ़ में 39, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी गढ़वाल में 146, ऊधमसिंहनगर 397 और उत्तरकाशी में 67 नए मरीज चिन्हित हुए हैं।
आज 14 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मौत भी हुई है।