उत्तराखंड में आज कोरोना वायरस का तूफ़ान, रिकार्ड 946 नए केस, देहरादून में सबसे ज्यादा 272 नए मरीज
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण काबू से बाहर होता जा रहा है। गुरुवार को वायरस संक्रमण का ऐसा तूफ़ान चला कि एक दिन में 946 नए कोरोना पॉज़िटिव नए मरीज चिन्हित हुए हैं। देहरादून में स्थिति अधिक खराब होती जा रही है, आज सबसे अधिक 272 नए मरीज देहरादून में मिले हैं। वहीं, उधम सिंह नगर में 194 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ की राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 22180 पहुंच गया है।
उत्तराखंड में वर्तमान में 6871 एक्टिव केस हैं, इनका इलाज चल रहा है। जबकि, 14945 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। 300 लोगों की अब तक संक्रमण से मौत हो चुकी है। जबकि, 14447 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
जिलावार चिन्हित हुए मरीज
देहरादून में 272, अल्मोड़ा 48, बागेश्वर 01, चमोली में 01, चम्पावत में 20, हरिद्वार में 135, नैनीताल में 105, पौड़ी गढ़वाल में 31, पिथौरागढ़ में 28, रुद्रप्रयाग में 24, टिहरी गढ़वाल में 37, ऊधमसिंहनगर 194 और उत्तरकाशी में 50 मरीज चिन्हित हुए हैं।