कोरोना पॉजिटिव 704 नए मरीज मिले, राज्य में आंकड़ा 54063
-देहरादून में शुक्रवार को सबसे ज्यादा 242 मरीज मिले, जबकि, चंपावत में सबसे कम 12 मरीज
देहरादून। उत्तराखंड में शुक्रवार को 704 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज चिन्हित हुए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 54063 हो गई है। देहरादून में सबसे ज्यादा 242 नये मरीज चिन्हित हुए हैं। जबकि, चंपावत में सबसे कम 12 नए मरीज मिले। वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण से आज 14 लोगों की मौत हुई।
उत्तराखंड में वर्तमान में 7289 एक्टिव केस हैं, इनका इलाज चल रहा है। जबकि, 45774 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। 716 लोगों की अब तक संक्रमण से मौत हो चुकी है। जबकि, 12677 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
जिलावार चिन्हित हुए मरीजों की संख्या इस प्रकार रही। देहरादून में 242, अल्मोड़ा 17, बागेश्वर 20, चमोली में 19, चम्पावत में 12, हरिद्वार में 50, नैनीताल में 73, पौड़ी गढ़वाल में 66, पिथौरागढ़ में 20, रुद्रप्रयाग में 70, टिहरी गढ़वाल में 18, ऊधमसिंहनगर 66 और उत्तरकाशी में 31 नए मरीज चिन्हित हुए हैं।