कोरोना से अब डरो ना, आज मिले कोरोना पॉजिटिव 288 मरीज, 11 की मौत
-कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 59796, आज 11 लोगों की मौत हुई है। ऊधम सिंह नगर में सबसे ज्यादा 62 और पिथौरागढ़ में सबसे कम 4 नये मरीज चिन्हित
देहरादून (dehradun)। उत्तराखंड (uttrakhand) में कोरोना पॉजिटिव (corona positive) नए मरीजों के मिलने का आंकड़ा निरंतर कम हो रहा है। यह खबर सुकून देने वाली है यानी कोरोना से अब डरो ना वाली स्थिति की तरफ उत्तराखंड बढ़ रहा है। हालांकि, नियमों का पालन अब भी जरूरी है। आज मिले नए मरोजों की बात करें तो शुक्रवार को 288 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 59796 हो गई है। 11 लोगों की मौत भी हुई है। ऊधम सिंह नगर में सबसे ज्यादा 62 और पिथौरागढ़ में सबसे कम 4 नये मरीज चिन्हित हुए हैं।
उत्तराखंड में वर्तमान में 4656 एक्टिव केस (active case) हैं, इनका इलाज चल रहा है। 979 लोगों की अब तक संक्रमण से मौत हो चुकी है। जबकि, 15984 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
जिलावार चिन्हित हुए मरीजों की संख्या इस प्रकार रही। देहरादून में 44, अल्मोड़ा 05, बागेश्वर 13, चमोली में 10, चम्पावत में 07, हरिद्वार में 17, नैनीताल में 33 , पौड़ी गढ़वाल में 41, पिथौरागढ़ में 04, रुद्रप्रयाग में 26, टिहरी गढ़वाल में 12, ऊधमसिंहनगर 62 और उत्तरकाशी में 14 नए मरीज चिन्हित हुए हैं।