Sat. Nov 23rd, 2024

उत्तराखंड आने वाले लोगों का बॉर्डर पर होगा कोरोना टेस्ट, डीएम ने दिए निर्देश

-पांच राज्यों (महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, मध्यपदेश व छत्तीसगढ़) से आने वालों का होगा टेस्ट। उक्त राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ने पर जिला प्रशासन ने लिया निर्णय

देहरादून (Dehradun)। देश के पांच राज्यों में कोरोना मरीज दोबारा बढ़ने पर उत्तराखंड में भी सतर्कता बरती जाने लगी है। मंगलवार से पांच राज्यों (महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, मध्यपदेश व छत्तीसगढ़) से आने वाले लोगों की बॉर्डर पर कोरोना की जांच (Corona test in border) की जाएगी। इसके लिए आशारोड़ी चेकपोस्ट, रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट व्यवस्था बनाई जा रही है।

देशभर में कोरोना के मरीज कम होने पर तीन महीने पहले अनलॉक की गाइडलाइन को देखते हुए बार्डर से कोरोना जांच प्वाइंट हटा दिए गए थे। कोरोना वैक्सीन आने के बाद देश के अधिकांश स्थानों में कोरोना मरीज घट रहे हैं। लेकिन, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, मध्यपदेश और छत्तीसगढ़ में फिर से मरीज बढ़ने लगे हैं। ऐसे में देहरादून के जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव (DM Dr Ashish Kumar Srivastava) ने सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आशारोड़ी चेक पोस्ट, रेलवे स्टेशन और जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उक्त पांच राज्यों से आ रहे लोगों की कोरोना जांच करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद संबंधित क्षेत्रों के एसडीएम (SDM) ने कोरोना जांच प्वाइंट बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *