उत्तराखंड में एक हफ्ते और बढ़ सकता है कोविड कर्फ्यू
-शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल के बताया कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में कोविड की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। कर्फ्यू के संबंध में सोमवार तक निर्णय लिया जाएगा।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड में लागू कोविड कर्फ्यू की अवधि को चौथे चरण में सरकार एक हफ्ते आगे बढ़ा सकती है। आमजन की सुविधा के मद्देनजर कुछ रियायत दी जा सकती है। तीसरे चरण के कर्फ्यू की अवधि एक जून को सुबह छह खत्म हो रही है। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल के बताया कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में कोविड की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। कर्फ्यू के संबंध में सोमवार तक निर्णय लिया जाएगा।
10 मई से शुरू हुआ था कोविड कर्फ्यू
राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 10 मई को दोपहर एक बजे से 18 मई तक पहले चरण का कोविड कर्फ्यू लागू किया गया था। दूसरे चरण में इसकी अवधि 25 मई सुबह छह बजे तक बढ़ाई गई। उसके बाद तीसरे चरण में इसे एक जून सुबह छह बजे तक बढ़ाया गया। सरकार के कुछ मंत्री भी कर्फ्यू बढ़ाने (चौथे चरण) के पक्ष में हैं।
कुछ मंत्री और व्यापारी कर्फ्यू में ढील देने पर दे रहे जोर
राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में कुछ दिनों में काफी कमी आई है। रिकवरी रेट भी बढ़ा है। हालांकि, सरकार के कुछ मंत्रियों के साथ ही व्यापारी कर्फ्यू में ढील देने पर जोर दे रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि चौथे चरण के कोविड कर्फ्यू के दौरान एक दिन छोड़कर दुकानें खोलने के साथ ही खुलने का समय भी बढ़ाया जा सकता है। दूसरी तरफ, सरकार की चिंता यह है कि कर्फ्यू में छूट देने पर कहीं संक्रमण के मामले फिर न बढ़ जाएं। सरकार 31 मई यानी कल कोविड कर्फ्यू आगे बढ़ाने का निर्णय लेगी।