Sat. Nov 23rd, 2024

उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू 13 जुलाई तक बढ़ा, छूट मिली..सभी मॉल खुलेंगे

-कोविड कर्फ्यू बढ़ाने और उसमें मिली छूट को लेकर एसआेपी आज जारी होगी। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि कर्फ्यू 13 जुलाई की सुबह सात बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है। तीसरी लहर के संभावित खतरे को देखते हुए सरकार ने कर्फ्यू बढ़ाने का निर्णय लिया है।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड सरकार ने राज्य में कोविड कर्फ्यू एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया है यानी 13 जुलाई तक राज्य में कोविड कर्फ्यू रहेगा। हालांकि, इस बार छूट और बढ़ा दी गई है। अब सारे मॉल खुल सकेंगे। लेकिन, 50 प्रतिशत क्षमता के साथ।

कोविड कर्फ्यू बढ़ाने और उसमें मिली छूट को लेकर एसआेपी आज जारी होगी। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि कर्फ्यू 13 जुलाई की सुबह सात बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है। राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले काफी कम है। लेकिन, अभी यह पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। तीसरी लहर के संभावित खतरे को देखते हुए सरकार ने कर्फ्यू बढ़ाने का निर्णय लिया है।

उनियाल ने कहा कि राज्य के सभी मॉल अब 50% क्षमता के साथ कोविड प्रोटोकॉल के साथ खोले जा सकेंगे। वहीं, बाजारों की साप्ताहिक बंदी अब पूर्व निर्धारित दिनों पर ही होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *