नारी निकेतन से फरार नाबालिग दो दिन बाद रेलवे स्टेशन से बरामद
देहरादून। बालिका निकेतन से दो दिन पहले फरार हुई नाबालिग को पुलिस ने रेलवे स्टेशन देहरादून से बरामद किया। नाबालिग को बालिका निकेतन को सौंप दिया गया है।
बालिका निकेतन केदारपुरम देहरादून की अधीक्षक बीना डबराल ने 24 जुलाई को नेहरू कालोनी थाने में तहरीर दी थी। बताया गया कि बालिका निकेतन से एक बालिका बिना बताए सुबह 10 बजे कहीं चली गई है। पुलिस ने बालिका निकेतन से निकलने के मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। लेकिन बालिका का सुराग नहीं लगा। रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बालिका को बरामद किया। नाबालिग ने पूछताछ में बताया कि वह दिल्ली अपने माता पिता के साथ जाना चाहती थी, इसलिए नारी निकेतन से भाग गई थी। लेकिन, रुपए न होने के कारण वह दिल्ली नहीं जा सकी और छुपी रही। नेहरू कालोनी थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि नाबालिग ने हर्रावाला रेलवे पर एक लड़के द्वारा उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात कही है। आरोपी की तलाश की जा रही है।