वृक्षमित्र ने दी पत्नी को मारने की सुपारी…शिक्षिका पत्नी का आरोप, आयोग ने दिए जांच के आदेश
देहरादून। वृक्षमित्र त्रिलोक चंद सोनी पर उनकी शिक्षिका पत्नी शकुंतला राज ने उन्हें जान से मारने के लिए सुपारी देने का आरोप लगाया है। शिक्षिका ने राज्य बाल संरक्षण अधिकार संरक्षण आयोग में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। आयोग की सचिव झरना कमठान ने मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
शकुंतला राज सरकारी विद्यालय में एलटी संवर्ग में तैनात है। उन्होंने अपने पति त्रिलोक चन्द्र सोनी और विजय दर्शन के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। आरोप लगाया है कि उनके पति ने विजय दर्शन व अन्य को मुझे मारने के लिए रुपए दिए हुए हैं। अक्टूबर 2019 में मसान गांव पौड़ी गढ़वाल के विजय दर्शन ने मुझे साजिश कर बंधक बनाया। बंधक बनाकर जबरन मुझे अपने गांव में रखा। मुझे बंधक बनने में विजय दर्शन के परिवार ने पूरा सहयोग किया। अब 3-4 बार मुझ पर जानलेवा हमला किया जा चुका है। घायल होने पर 5 दिन जिला हॉस्पिटल पौड़ी और 2 दिन श्रीनगर में एडमिट रही। 29 जुलाई 2020 की रात विजय दर्शन ने नाथू राम, विकास और असाढू के साथ मिलकर शराब पी। इसके बाद विजय ने मुझ पर हमला कर दिया। मुझे लात, घुसों से पीटा, मेरे कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद दरांती से वार किया। मैं घायल अवस्था में रातभर तड़पती रही। दूसरे दिन पौड़ी पुलिस की मदद से मैं देहरादून अपने घर पहुंची। शकुंतला राज ने कहा कि मेरे पति त्रिलोक चन्द्र सोनी व विजय दर्शन से मुझे, मेरे माता पिता व बच्चों को बचाया जाए।
राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सचिव झरना कमठान का कहना कि शकुंलता राज की शिकायत पर पुलिस को जांच के लिए कहा गया है।