49 साल की महिला से 25 वर्षीय युवक का एकतरफा प्यार, उसी के घर के बाहर मिला मृत
-रात करीब तीन बजे तक युवक संगीत शिक्षक के घर के दरवाजे पर बैठा था। इसके बाद न तो उसे और न ही पड़ोसी को पता चला कि क्या हुआ कि उसने खुद को गोली मार ली। सुबह संगीत शिक्षक के घर के बाहर युवक का शव पड़ा देखा तो पड़ोसियों ने शोर मचा दिया।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड के नैनीताल में सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां गोपाला सदन में एक 25 वर्षीय युवक की लाश मिली है। मृत युवक मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि संगीत शिक्षक व युवक के बीच चैट और दोनों का मोबाइल डेटा जांच का महत्वपूर्ण हिस्सा है। युवक की चैटिंग से ऐसा लगता है कि यह उसकी तरफ से एकतरफा प्रेम प्रसंग था।
नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने कहा कि राजस्थान निवासी सौरभ पांडे (25) का चार साल पूर्व नैनीताल निवासी महिला से सोशल साइट्स पर संपर्क हुआ। वह एक म्यूजिक एप के जरिए संपर्क में आए। जिसके बाद दोनों में बातचीत होनी शुरू हो गई। बातचीत बढ़ने लगी तो दोनों अच्छे दोस्त बन गए।
पूछताछ के दौरान महिला ने पुलिस को बताया गुरुवार को सौरभ पांडे महिला से मिलने नैनीताल पहुंचा था। उसने यहां एक स्कूटी किराए पर ली। जिसके बाद वह महिला से संपर्क करने लगा। महिला शहर के ही एक प्रतिष्ठित स्कूल में शिक्षिका हैं। महिला का आरोप है, कि युवक ने उससे पिछले कुछ सालों में लाखों रुपए भी उधार लिए हैं। लेकिन, पिछले कुछ समय से वह महिला को परेशान कर रहा था। जिसके चलते उसने युवक को फोन पर ब्लॉक किया हुआ था। यही कारण है कि दोनों के बीच बात नहीं हो पा रही थी।
भट्ट ने बताया, महिला ने कहा कि वह रात करीब तीन बजे तक उसके घर के दरवाजे पर बैठा था। इसके बाद न तो उसे और न ही पड़ोसी को पता चला कि क्या हुआ कि उसने खुद को गोली मार ली। शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे संगीत शिक्षक के घर के बाहर युवक का शव पड़ा देखा तो पड़ोसियों ने शोर मचा दिया। सूचना पर मल्लीताल पुलिस और फोरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। जिसके बाद पता चला कि शव राजस्थान के व्यक्ति का है।
पड़ोसियों ने बताया कि युवक देर रात तक काफी शोर मचा रहा था। वह एक साथ जीने/मरने की बात कर रहे थे। महिला का पति खुफिया विभाग में तैनात बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि संगीत शिक्षक और युवक के बीच चैट और दोनों का मोबाइल डेटा जांच का महत्वपूर्ण हिस्सा है। युवक की चैटिंग से ऐसा लगता है कि यह उसकी तरफ से एकतरफा प्रेम प्रसंग था।