यूपी का टॉप टेन सूची में शामिल बदमाश दून पुलिस ने दबोचा
देहरादून। दो पशु तस्कर/गैंगस्टर को क्लेमनटाउन पुलिस ने एक तमंचा, एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों में एक उत्तर प्रदेश के फतेहपुर थाने का टॉप टेन सूची में शामिल बदमाश है। वो लूटपाट के इरादे से देहरादून आए थे।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान फैजान और रहमान निवासी गनदेवड़ा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर के रूप में हुई। फैजान थाना फतेहपुर के टॉप टेन अपराधियों में शामिल है। नवंबर में उसकी थाना बिहारीगढ़ पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई थी, इसमें उसके बाएं पैर में गोली लगी थी। उसके खिलाफ धारा 307 में मुकदमा दर्ज है। पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के पशु तस्कर हैं। इनके खिलाफ पशु चोरी, वाहन चोरी, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट के कई मुकदमें दर्ज हैं। दोनों चोरी/लूटपाट करने की फिराक में देहरादून आ रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। उनके कब्जे से बिना नंबर प्लेट की सैंट्रो कार बरामद हुई है। कार का इंजन व चेचिस नंबर घिसा हुआ है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कार का इंजन व चेचिस नंबर इसलिए घिसे गए थे कि घटना से पहले या बाद में पुलिस से सामना हुआ तो कार छोड़कर भागने पर पुलिस उन तक न पहुंच पाए।
