डेंगू से रहें सचेत, 107 घरों में मिला मच्छर का लार्वा
देहरादून। आशा कार्यकत्रियां और फैसिलिटेटर्स डेंगू से बचाव के लिए जागरुकता अभियान चला रहे हैं। मंगलवार को 19 टीमों ने देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में 356 घरों का भ्रमण किया। इनमें से 107 घरों में मच्छर का लार्वा पाया गया है। जिसे नष्ट कर दिया गया।
आशा कार्यकत्रियां और फैसिलिटेटर्स की टीमों ने विभिन्न क्षेत्रों में 2754 कंटेनर चेक किए गए, इनमें से 210 कंटेनर में मच्छर का लार्वा पाया गया। टीमों ने सभी जगह पाया लार्वा नष्ट कर दिया। टीम ने लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक रहने के लिए सचेत किया। भ्रमण किए गए क्षेत्र में स्वास्थ्य शिक्षा के लिए डेंगू, मलेरिया और कोरोना वायरस के पंपलेट भी बांटे गए। उक्त रोगों के नियंत्रण के लिए लोगों को सहयोग करने के लिए कहा गया।