धर्मपुर विधानसभा सीट: प्रचार के अंतिम दिन रैली में निर्दलीय बीर सिंह पंवार के साथ जुटा जनसैलाब
-पंवार की जनसभा में आज जो जन सैलाब था, उससे पंवार भी गदगद थे। उनके समर्थकों का हौसला बुलंद है। खुद पंवार भी जीत के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज निर्दलीय प्रत्याशी बीर सिंह पंवार (भाजपा के बागी) की जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी। राष्ट्रीय पार्टियों के प्रत्याशी की रैली तक में इस बार इतनी भीड़ नहीं है, जितनी निर्दलीय बीर सिंह के रैली में हो रही। यह भीड़ धर्मपुर विधानसभा सीट पर बदलाव का संकेत है।
प्रचार के अंतिम दिन आज बीर सिंह पंवार ने पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार किया। उन्होंने सुबह विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। उसके बाद कारगी में विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मुझे जनता चुनाव लड़ा रही है। मैं जनता के दबाव में चुनाव लड़ रहा हूं। मैं कोई नेता नहीं धर्मपुर का बेटा हूं, भाई हूं। मुझे धर्मपुर की जनता का जो प्यार मिल रहा है, उनका मैं ऋणी हूं। मैं आश्वस्त हूं कि जनता मुझे विधानसभा पहुंचाएगी।
उन्होंने कहा कि 15 साल दिनेश अग्रवाल और 5 साल से विनोद चमोली ने अपना भला किया। लेकिन, जनता का कोई भी काम नहीं हुआ। पंवार ने कहा कि एक बार मुझे विधानसभा पहुंचने दो, मैं दिखाऊंगा उत्तराखंड के नेताओं को कि काम कैसा होता है।
जनसभा के बाद पंवार समर्थकों ने पूरे विधानसभा क्षेत्र में अपनी ओर से बाइक/स्कूटर रैली निकाली। वहीं, बड़ी संख्या में आई मातृशक्ति ने अलग-अलग क्षेत्रों में प्रचार किया।