डीआईजी/एसएसपी ने पुलिस को किया अलर्ट, विधानसभा सत्र में न हो लापरवाही
देहरादून। विधानसभा के मानसून सत्र (23 सितंबर) को लेकर डीआईजी/एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने पुलिस को अलर्ट किया है। उन्होंने सख्त हिदायत दी है सत्र के दौरान सुरक्षा व शहर में व्यवस्था को लेकर किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। साथ ही पुलिस के व्यवहार को लेकर भी किसी तरह की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। यदि शिकायत आई तो उसे नजर अंदाज नहीं किया जाएगा।
जोशी ने मंगलवार को विधानसभा सत्र ड्यूटी के लिए तैनात अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए ड्यूटी में तैनात अधिकारी/कर्मचारी संक्रमण से बचाव के लिए बनायी गयी एसओपी के अनुरूप ही काम करें। ड्यूटी के दौरान अति उत्साह से बचें। साथ ही सतर्कता बरतते हुए इस बात का पूरा ध्यान रखें कि ड्यूटी के दौरान कोई अधिकारी/कर्मचारी संक्रमित न हो। प्रत्येक बैरियर पर पीपीई किट में पुलिस कर्मियों की टीम तैनात रहेगी। यह टीम किसी भी प्रकार के जुलूस/धरना- प्रदर्शन की स्थिति में आगे रहकर प्रदर्शनकारियों के संपर्क में रहेगी।
अनावश्यक टिप्पणी न करे पुलिस
विधानसभा के बाहर रूट ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण इस बात का ध्यान रखेंगे कि विधानसभा के बाहर कोई अनाधिकृत वाहन खड़ा न हो। ड्यूटी के दौरान अधिकारी/कर्मचारी अपना आचरण संयमित रखें, किसी भी प्रकार की अनावश्यक टिप्पणी न करें।