Tue. Nov 26th, 2024

अब लच्छीवाला से पहुंचो सीधे भानियावाला, यात्रियों को 3 किमी का फायदा

-लच्छीवाला फ्लाईओवर (lachchiwala flyover) से डायरेक्ट भानियावाला (bhaniyawala) के लिए यातायात शुरू। कार्यदाई संस्था कर रही एक सप्ताह का ट्रायल

देहरादून (dehradun)। हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला फ्लाईओवर (lachchiwala flyover) से सीधे भानियावाला (bhaniyawala) के लिए रविवार को यातायात शुरू कर दिया गया है। हालांकि, यह अभी ट्रायल के लिए गया गया है। लेकिन, जल्द ही इस पर यातायात शुरू हो जाएगा। इससे यात्रियों को जहां डोईवाला (doiwala) के जाम से मुक्ति मिलेगी। वहीं, 3 किलोमीटर दूरी भी कम तय करनी पड़ेगी।
देहरादून हरिद्वार हाईवे बना रही कार्यदायी संस्था एटलस ने फ्लाईओवर से यह यातायात फिलहाल एक सप्ताह के ट्रायल के लिए शुरू कराया है। लच्छीवाला फ्लाईओवर से वायाडक्ट के जरिए पुलों को जोड़कर एक लाइन का ट्रैफिक शुरू किया गया है। महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए नेशनल हाईवे (national highway) को पूरी तरह से तैयार किया जा रहा है। सरकार की भी मंशा है कि महाकुंभ में यात्रियों को सुविधा मिले। लच्छीवाला फ्लाईओवर से बने इस बाईपास से यात्रियों को लगभग तीन किमी की दूरी कम तय करनी पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *