Fri. Nov 22nd, 2024

कुमाऊं से देहरादून पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षित, शिक्षा निदेशालय में डाला डेरा

-डीएलएड प्रशिक्षित लंबे समय से नियुक्ति की मांग को लेकर कर रहे धरना- प्रदर्शन, उनकी सुध तक नहीं ली जा रही है। ऐसे में प्रशिक्षितों ने मांग पूरी न होने पर दी आमरण अनशन की चेतावनी

-आज बागेश्वर, अल्मोड़ा, उधमसिंहनगर आदि जनपदों के प्रशिक्षितों पहुंचे देहरादून, नियुक्ति की मांग को लेकर शिक्षा निदेशालय में डाला डेरा

 देहरादून (Dehradun)। प्राथमिक विद्यालयों (primary school) में नियुक्ति की मांग को लेकर कुमाऊं जनपदों से डीएलएड प्रशिक्षित (dled trend) आज देहरादून पहुंचे हैं। प्रशिक्षितों ने शिक्षा निदेशालय (education directed) ननूर खेड़ा में डेरा डाल दिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि विभाग जल्द नियुक्ति नहीं करता तो प्रशिक्षित आमरण अनशन शुरू कर देंगे।

उत्तराखंड द्विवर्षीय डायट डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन का नियुक्ति की मांग को लेकर शिक्षा निदेशालय में धरना (protest) सोमवार की भी जारी रहा। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पवन मुस्यूनी (Pawan musuni) ने कहा कि दो वर्ष का अनुशासित प्रशिक्षण पूरा होने के बाद भी विभाग ने अभी तक नियुक्ति नहीं दी है। इसलिए आज बागेश्वर, अल्मोड़ा, उधमसिंहनगर आदि जनपदों के प्रशिक्षितों ने नियुक्ति की मांग को लेकर निदेशालय में डेरा डाल लिया है।
प्रशिक्षितों ने कहा कि राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पद पर अनेकों फर्जी शिक्षक कार्यरत हैं। डायट से डीएलएड (बीटीसी) प्रशिक्षितों के प्रमाण पत्रों की जांच प्रशिक्षण में चयन के समय हो चुकी है, फिर भी विभाग नियुक्ति के लिए उदासीन बना हुआ है। प्रशिक्षितों ने चेतावनी दी कि यदि विभाग की ऐसी उदासीनता रही, तो प्रशिक्षित आमरण अनशन करने को बाध्य होंगे। धरना देने वालों में शुभम शाह, नरेंद्र कार्की, गौरव यादव, प्रकाश रानी, श्वेता राजपाल, रंजीत असवाल, दीपक, उपेंद्र, नरेंद्र, मनोज, सत्यपाल, गौरव यादव, अजय, अमित, सोनिया, संदीप आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *