शाही स्नान के दिन देहरादून के जिला स्तरीय अधिकारी को नहीं मिलेगी छुट्टी, डीएम ने जारी किए आदेश
-12 और 14 अप्रैल को हरिद्वार महाकुंभ में शाही स्नान प्रस्तावित है। व्यवस्था बनाए रखने व कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए जिला स्तरीय अधिकारी मुख्यालय में ही बने रहेंगे।
शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो)। हरिद्वार महाकुंभ में शाही स्नान के दिनों में किसी भी जिला स्तरीय अधिकारी को अवकाश नहीं मिलेगा। अधिकारी जिला मुख्यालय में ही रहेंगे। जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इसके आदेश जारी किए हैं।
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 12 और 14 अप्रैल को हरिद्वार महाकुंभ में शाही स्नान प्रस्तावित है। व्यवस्था बनाए रखने व कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए जिला स्तरीय अधिकारी मुख्यालय में ही बने रहेंगे। साथ ही दिए गए उत्तरदायित्वों को पूरा करेंगे। श्रीवास्तव ने बताया कि शाही स्नान की उक्त तिथियों में किसी भी जिला स्तरीय अधिकारी का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा। उन्हें मुख्यालय छोड़ने की भी अनुमति नहीं होगी। यदि कोई अवकाश पूर्व स्वीकृत किया गया है तो उसे निरस्त समझा जाएगा।