डॉ अजय सेमल्टी व डॉ मोना सेमल्टी का अकेडमिक राइटिंग कोर्स विश्व के टॉप 100 में
-गढ़वाल विश्वविदयालय के डॉ अजय सेमल्टी की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक और स्वर्णिम उपलब्धि
देहरादून। क्लास सेंट्रल की ओर से जारी ऑनलाइन कोर्स की वैश्विक रैंकिंग में डॉ अजय सेमल्टी और डॉ मोना सेमल्टी के अकेडमिक राइटिंग ऑनलाइन कोर्स को विश्व के टॉप 100 कोर्स में शामिल किया गया है। देश-विदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों और कोर्स प्लेटफॉर्म को कड़ी टक्कर देते हुए उनका कोर्स 80वें स्थान पर आया है। इस कोर्स ने विश्व प्रसिद्ध संस्थानों के 15 हजार से अधिक ऑनलाइन पाठ्यक्रमों से प्रतिस्पर्धा के बाद अंतिम सूची में जगह बनाई है।यह 2020 की रैकिंग 1.25 लाख से अधिक ऑनलाइन छात्रों की समीक्षा पर आधारित है। यह पाठ्यक्रम दुनिया के नामी विश्वविद्यालयों जैसे एमआईटी, हार्वर्ड, स्टैनफोर्ड, कार्डिफ, येल, कॉर्नेल, प्रिंसनट, मोनाश, व्हार्टन स्कूल के पाठ्यक्रमों में आगे रहा है।
डॉ अजय सेमल्टी और डॉ मोना सेमल्टी का अकेडमिक राइटिंग कोर्स राष्ट्रीय स्तर पर सभी स्वयं कोर्सेस में परीक्षा पंजीकरण में लगातार दूसरी बार पहले स्थान पर आया है। डॉ सेमल्टी के कोर्स की तीसरी साइकिल में 7000 से भी अधिक शिक्षार्थी पंजीकृत हो चुके हैं। पिछले तीनों साइकिल को मिलाकर अब तक 27000 से अधिक शिक्षार्थी 90 से भी अधिक देशों से कोर्स में पंजीकृत हो कर लाभान्वित हो चुके हैं। उनके द्वारा फार्मेसी विषय का देश का पहला ऑनलाइन कोर्स इंडस्ट्रियल फार्मेसी भी स्वयं प्लेटफॉर्म पर सफलता पूर्वक संचालित हो रहा है। इस कोर्स के वर्तमान समय में 4000 से अधिक शिक्षार्थी पंजीकृत हैं। पिछले परिचालन में 2500 से अधिक शिक्षार्थी पंजीकृत हुए थे।
डॉ सेमल्टी कर रहे अथक प्रयास
अकेडमिक राइटिंग कोर्स के खाते में एक और महती उपलब्धि यह रही है कि युक्ति कोर्स के लिए सभी स्वयं मूक कोर्सेस में से पिछली दोनों साइकिल में राष्ट्रीय स्तर पर सर्वाधिक परीक्षा पंजीकरण हुए हैं। यह एक और अनोखा रिकॉर्ड है। स्वयं और स्वयंप्रभा के प्रचार-प्रसार और देश के इन दोनों डिजिटल लर्निंग के प्लेटफॉर्म को जमीनी स्तर पर पहुंचने के लिए डॉ सेमल्टी अथक प्रयास कर रहे हैं।
डॉ सेमल्टी ने स्वयं और स्वयंप्रभा के प्रचार-प्रसार के लिए देश और विदेशों में लॉकडाउन के दौरान बहुत से वेबीनार भी किए। हाल ही में फिलीपींस, युगांडा, ब्राज़ील और इथियोपिया के लिए किए गए वेविनार बहुत सराहे गए हैं।
लॉकडाउन में बनाए फार्मेसी के 4 दर्जन वीडियो
लॉकडाउन के दौरान भी आईआईटी मद्रास कि पहल पर भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के स्वयंप्रभा के लिए भी दिन-रात की मेहनत से फार्मेसी विषय के 4 दर्जन से अधिक शैक्षणिक विडियो डॉ अजय और डॉ मोना सेमल्टी ने तैयार किए। इनका प्रसारण स्वयंप्रभा चैनल 15 पर हो रहा है। क्रैश कोर्स की तरह तैयार ये वीडियो कॉन्टेंट ग्रामीण परिवेश के उन सभी छात्रों और छात्राओं के लिए लाभकारी व महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं, जो ऑनलाइन कक्षाओं में सम्मिलित नहीं हो पा रहे थे। कुलपति प्रो अन्नपूर्णा नौटियाल ने डॉ सेमल्टी और उनकी टीम के प्रयासों की सराहना की है।
कोर्स का लाभ लें छात्र-छात्रा
डॉ सेमल्टी ने शिक्षार्थियों को स्वयं और स्वयंप्रभा के इन कोर्सेस व वीडियो लेक्चर्स का लाभ लेने का आव्हान किया है। साथ ही देश-विदेश के 33000 से अधिक शिक्षार्थियों को उत्साहवर्धन के लिए धन्यवाद दिया। डॉ सेमल्टी ने कहा कि कोर्स में शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार, यूजीसी, सीईसी, इएमआरसी रुड़की, पंडवास क्रिएशंस, प्रो रजत अग्रवाल, आईआईटी रुड़की और स्वयं टीम का विशेष सहयोग रहा।