Fri. Nov 22nd, 2024

डॉ अलका अरोड़ा ने चंद्रशेखर आजाद को अर्पित किए काव्य पुष्प… भारत भूमि जब-जब सम्मान से सिर झुकायेगी

डॉ अलका अरोड़ा
प्रोफेसर, देहरादून
————————————-

चन्द्रशेखर आजाद को श्रद्धा सुमन
————————————————–

भारत भूमि जब-जब सम्मान से सिर झुकायेगी
हर मुकाम पर हिन्द को चन्द्रशेखर की याद आयेगी

ऐसा किया ऊँचा मस्तक भारत गौरव के अभिमान का
धूल चटाकर प्राण हरे खुद दृश्य सन 31 के संग्राम का

आजाद हिंद फौज से दुश्मन थर-थर थर्राता था
चंद्रशेखर से रण में सीधा टकराने से घबराता था

सीताराम तिवारी और जगरानी देवी के घर
जन्मा था हिन्द की पावन धरती पर लाल अनोखा चमका था

देशप्रेम का बीज अंकुरण बचपन से ही पनपा था
जवान फौज ने गर्मजोशी का रस्ता नया बरपा था

शांति अहिसा शब्दों से उसका नहीं संबंध रहा
देशप्रेम के तीव्र तेवर से प्रखर मुखर स्थापित किया

अंतिम क्षण में अंग्रेजों से एकल ही लोहा लिया
वीर साथियों की रक्षा कर स्वयं मृत्यु का वरण किया

वीर बहादुर चन्द्रशेखर का नारा बहुत सुहाना था
हर जवान की जिह्वा पर गीत बनकर ठहरा था

मौत तो मेरी महबूबा है जब चाहूं गले लगा लूँगा
आजाद हूँ आजाद मरूंगा शब्दों को प्रारूप दिया

चन्द्रशेखर के देश प्रेम को माँ भारती सदा नमन करेगी
भारत भूमि ऐसे वीर की हर क्षण प्रतिपल ऋणी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *